Lok Sabha Election 2024 के चुनाव जैसे जैसे गरमा रहा है वैसे-वैसे भाषा की मर्यादा और व्यक्तिगत हमले भी बढ़ते जा रहे है. ऐसा ही एक व्यक्तिगत बयान आज बिहार के कटिहार में सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव को लेकर दिया. सीएम ने कहा, ‘इतना ज्यादा बच्चा पैदा कर दिए, अब सबको काम पर लगा दिए’. इस बयान पर अब लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने जवाब देते हुए कहा कि, PM मोदी ने परिवारवाद पर बोलना बंद किया तो चाचा जी ने बोलना शुरू कर दिया है.
मीसा भारती का नीतीश कुमार को जवाब
पटना में पाटलिपुत्र सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने CM नीतीश कुमार के कटिहार में दिए बयान पर कहा, “अब चाचा जी(नीतीश कुमार) के लिए क्या बोलें… बिहार की जनता समझेगी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री क्या कहना चाह रहे हैं… हम उनपर क्या कहें… PM मोदी ने परिवारवाद पर बोलना बंद किया तो चाचा जी ने बोलना शुरू कर दिया है…”
#WATCH पटना: CM नीतीश कुमार के बयान पर पाटलिपुत्र सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, “अब चाचा जी(नीतीश कुमार) के लिए क्या बोलें… बिहार की जनता समझेगी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री क्या कहना चाह रहे हैं… हम उनपर क्या कहें… PM मोदी ने परिवारवाद पर बोलना बंद किया तो चाचा जी… pic.twitter.com/RB9uW5NaZi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2024
Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार ने लालू यादव पर क्या कहा था
शनिवार को कटिहार की सभा में सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण में लालू प्रसाद के परिवारवाद का जिक्र करते हुए कहा था,“आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं. जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया. अब उनके बच्चे हैं. ‘अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा’.. अब उन्होंने अपने बेटे, बेटियों और हर किसी को शामिल कर लिया है. वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं. वे पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सभी को बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था…”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार की एक जनसभा में अपने पुराने मित्र लालू प्रसाद पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा कि ‘अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए क्या” #LokSabhaElections2024 #Bihar #BiharPolitics #NitishKumar #laluyadav pic.twitter.com/gWNH1QG5Az
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 20, 2024
आपको बता दें इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी लालू यादव के परिवार पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कह चुकें है कि लालू जी को टिकट बेचने की आदत हो गई है, अब उन्होंने अपनी बेटी को किडनी के बदले टिकट दिया है.