Friday, November 22, 2024

Lok Sabha election 2024: पहले चरण की 102 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, जानिए 19 अप्रैल को किन सीटों पर डाले जायेंगे वोट

Lok Sabha election 2024 के पहले चरण का प्रचार बुधवार शाम 6 बजे थम गया. पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा. मतदान 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

19 अप्रैल को किन सीटों पर है चुनाव?

आइये आपको बताते है कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में किन किन राज्यों में कितनी सीटों पर हो रहा है मतदान
पहले चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग होगी. जिन राज्यों मे वोटिंग होगी वो हैं

1.उत्तर प्रदेश – पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, नगीना बिजनौर, पीलीभीत मुरादाबाद और रामपुर
2. उत्तराखंड – हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल
3.बिहार – गया जमुई , औरंगाबाद नवादा
4.मध्यप्रदेश – शहडोल, सीधी, बालाघाट, जबलपुर, छंदवाड़ा और मंडला
5. पश्चिम बंगाल : अलीपुर द्वार, कूचबिहार, और जलपाईगुड़ी
6..राजस्थान – बीकानेर. गंगानगर, झुंझुनू चुरु, सीकर ग्रामीण, अलवर. जयपुर, करोली- धौलपुर, भरतपुर, नागौर और दौसा
7.महाराष्ट्र – नागपुर, रामटेक ,भंडारा- गोंडिया, चंद्रपुर, गढचिरौली, चिमूर
8. तमिलनाडु: ,सबभी 39 सीटों पर एक साथ होंगे चुनाव . जिन सीटों पर चुनाव होंगे उनके नाम है – चेन्नई साउथ , चेन्नई इस्ट , चेन्नई सेंट्ल, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, श्रीपेरंबदूर, वेल्लोर, अरक्कोणम, , धर्मपुरी, कृष्णागिरी, अरणी, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, विलुप्पुरम, तिरुप्पुर, , इरोड, नामक्कल, , सलेम, कोयंबटूर, नीलगिरी, डिडीगुल, पोलाची, तिरुचिरापल्ली, करूर, चिदम्बरम, कुड्डालोर, पेरम्बलुर, मयिलादुथुराई, तंजावुर, नागपट्टिनम, , मदुरै, शिवगंगा थेनी, रामनाथपुरम, विरुधुनगर, थूथुक्कुडी, तिरुनेलवेली तेनकासी,और कन्याकुमारी

9. असम जोरहाट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर, सनितपुर, काजीरंगा
10. छत्तीसगढ़- बस्तर
11. जम्मू कश्मीर – उधमपुर
12. अरुणाचल प्रदेश – अरुणाचल प्रदेश पूर्व , अरुणाचल प्रदेश पश्चिम
13. मेघालय – तुरा और शिंलांग
14 – त्रिपुरा: त्रिपुरा पश्चिम
15- मिजोरंम
160- नागालैंड
17- पुडुचेरी
18- सिक्किम
19 – अंडमान और निकोबार
20 – लक्षद्वीप
21 – मणिपुर

लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव कुल 7 चरणों में होगा. चुनाव 19 अप्रैल से शुरु होंगे और 4 जून को मतगणना के साथ खत्म हो जाएंगे.

लोकसभा पोल-7 चरणों में होगा मतदान

पहला चरण- 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 102 सीटों पर होगा मतदान. इस दौरान 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग होगी.

दूसरा चरण-26 अप्रैल को होगा मतदान. दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी. इस दौरान देश की 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा.

तीसरा चरण- 7 मई को होगा तीसरा चरण का मतदान, 94 सीटों पर होगी वोटिंग, 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पड़ेंगे मतदान

चौथे चरण-  13 मई को वोटिंग, 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

पांचवां चरण- 20 मई को होगा मतदान.  8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

छठे चरण – 25 मई को वोटिंग होगी. 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

सातवां चरण- 1 जून को होगा मतदान. 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी. कुल लोकसभा की 57 सीटों पर पड़ेंगे वोट.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: पहले चरण का प्रचार खत्म, पश्चिमी यूपी की 8 सोटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news