मेरठ की सड़क पर लोगों को रामानंद सागर के सीरियल रामायण के राम सीता को एक साथ देखने का मौका मिला. 1987 में जब दूरदर्शन टीवी पर रामायण सीरियल का प्रसारण शुरु हुआ था तब कई लोग आरती के थाली लेकर टीवी के सामने बैठते है. मेरठ से Lok Sabha Election 2024 लड़ रहे रामानंद सागर के सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल ने मंगलवार को सीरियाल की सीता के साथ रोड शो किया.
मेरठ में लोगों को हुए रामानंद सागर के सीरियल रामायण के राम-सीता के दर्शन
मंगलवार को बीजेपी नेता और मेरठ लोकसभा से उम्मीदवार अरुण गोविल और ‘रामायण’ सीरियल की अभिनेत्री दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने मेरठ में रोड शो किया. दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने कहा, “भगवान राम देश की सेवा के लिए आए हैं और हम उनका साथ दे रहे हैं. मैं लोगों से अरुण जी को वोट देने का आग्रह करती हूं…”
#WATCH उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता और मेरठ लोकसभा से उम्मीदवार अरुण गोविल और ‘रामायण’ अभिनेत्री दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने मेरठ में रोड शो किया।
दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने कहा, “भगवान राम देश की सेवा के लिए आए हैं और हम उनका साथ दे रहे हैं। मैं लोगों से अरुण जी को वोट देने का… pic.twitter.com/r6tYhBwZjm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
चुनाव बयानों के लेकर चर्चा में बने हुए है बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल
बीजेपी प्रत्याशी अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियां बटौर रहे है. पहले संविधान संशोघन को लेकर अरुण गोविल ने कहा था कि संविधान का बदला जाना जरुरी है. उनका तर्क था कि अगर प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारे में सोचा है तो सही ही सोचा होगा. अरुण गोविल ने कहा कि आज़ादी के समय और अभी में परिस्थितियां बदल गई है इसलिए संविधान को बदलना चाहिए.
इसके अलावा चुनाव में मुद्दों के लेकर पत्रकार के सवाल के जवाब में अरुण गोविल ने कहा कि उन्होंने मुद्दों के बारे में अभी सोचा नहीं है. वो अभी चुनाव लड़ रहे हैं. जीत जाएंगे तो लोगों से उनकी समस्या जानेंगे और उसपर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-J&K Terror Finding : जम्मू कश्मीर में टेरर फिंडिग मामले एक्शन में NIA, श्रीनगर में 9 ठिकानों पर रेड