Sunday, December 22, 2024

Lok Sabha election 2024: आप ने शुरु किया ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान, अरविंद केजरीवाल की पत्नी करेंगी रोड शो

शनिवार को दिल्ली में उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं ने ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान चलाया.

Lok Sabha election 2024, सुनीता केजरीवाल करेंगी रोड शो

अभियान के बारे में जानकारी देते हुए पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से Lok Sabha election 2024 में पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कहा, “…जिन्होंने दिल्लीवासियों को सर्वश्रेष्ठ स्कूल और मुफ्त बिजली देने का काम किया, ऐसे मुख्यमंत्री को भाजपा ने झूठे मामले में जेल में डाल दिया है…आज से सुनीता केजरीवाल का रोड शो शुरू होगा. वह इस सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए दिल्ली की जनता से समर्थन और आशीर्वाद मांगने जा रही हैं…”

दिल्ली की जनता लड़ रही है चुनाव-गोपाल राय

वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “AAP का चुनाव प्रचार जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है उससे भाजपा डरी हुई है. लेकिन ये चुनाव इस बार AAP नहीं लड़ रही है बल्कि दिल्ली की जनता लड़ रही है. दिल्ली के लोगों ने अपने वोट से चुनकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना समर्थन दिया था. जिस तरह का तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया, दिल्ली के लोग तैयार हो रहे हैं इस तानाशाही का जवाब देने के लिए. भाजपा ने जिस तरह से तानाशाही की है, दिल्ली के लोग अपने वोट से इस तानाशाही को खत्म करेंगे.”

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: “दो चरणों के चुनावों के बीच ही प्रधानमंत्री जी ने अबकी बार 𝟒𝟎𝟎 पार का नारा लगाना बंद कर दिया है, देख रहे हो ना…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news