Friday, November 22, 2024

Lok Sabha Election 2024: अमेठी नहीं इस सीट से लड़ सकते है राहुल चुनाव, आज दोपहर तक सस्पेंस खत्म होने की है उम्मीद

उत्तर प्रदेश के अमेठी में नामांकन की तैयारियां जोरों पर है. वहां के कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी की ओर से Lok Sabha Election 2024 के नामांकन के लिए 3 मई को तैयार रहने के लिए कहा गया है. हलांकि सियासी हलको में खबर है कि राहुल गांधी अमेठी से नामांकन नहीं भरने वाले है. उन्होंने अपने मां की सलह पर यूपी की दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

प्रियंका गांधी नहीं लड़ेंगी रायबरेली से चुनाव

इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी अभी फिलहाल चुनावी राजनीति में कदम नहीं रखेंगी पहले ऐसी चर्चा थी कि या तो प्रिंयका या फिर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन अब कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी दोनों की सीटों से पर्चा नहीं भरने वाली है. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि सोनिया गांधी के राजनीति से सन्यास लेने के बाद उनकी सीट पर बेटी प्रियंका चुनाव लड़ेंगी.

राहुल गांधी लड़ेंगे रायबरेली से चुनाव

इस बीच खबर के कि मां सोनिया गांधी के मनाने पर राहुल गांधी रायबरेली से पर्चा भरने तैयार हो गए है. पहले कहा जा रहा था कि राहुल अमेठी से लड़ने मान गए है लेकिन उन्होंने शर्त रखी है कि जीतने के बाद वो वायनाड सीट नहीं छोड़ेंगे. राहुल गांधी अमेठी से 2004 से 2019 तक सांसद रहे हैं. उन्होंने 2019 के दो जगह से लोकसभा चुनाव लड़ा था वो केरल के वायनाड में जीत गए थे लेकिन अमेठी में वह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हार गए थे. इस बार भी राहुल गांधी वायनाड सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं.

अमेठी से कांग्रेस केएल शर्मा होंगे प्रत्याशी

ऐसी खबर है कि अमेठी से गांधी परिवार के किसी भी सदस्य के लड़ने की उम्मीद नहीं है. वहां से कांग्रेस के एल शर्मा को मैदान में उतारेगी.शर्मा के नाम का एलान गुरुवार (2 मई, 2024) को दोपहर में होने की उम्मीद है.

3 मई है रायबरेली और अमेठी में नामांकन की आखिरी तारीख

आपको बता दें, अमेठी और रायबरेली में Lok Sabha Election 2024 के पांचवे चरण में मतदान होना है. यहां 20 मई को वोटिंग होनी है. जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 17 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी है जिसमें रायबरेली और अमेठी शामिल है.

ये भी पढ़ें-Covishield side effects : कोविशील्ड के साइड इफेक्ट का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जांच और हर्जाने की हुई मांग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news