Lok Sabha election 2024 बक्सर से एनडीए के प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने बीजेपी के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, “कैमूर जिले के रामगढ़ में मैं इस मंच से खुले एलान करने आया हूँ, बिहार को बड़े लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश की सरकार जैसी इंतजार कर रही है. यह इंतजार तब पूरी होगी जब 2024 में मोदी जी 400 सीट लेकर दिल्ली में बैठेंगे तब योगी जी का बुलडोजर यहां दिखेगा, मैं विश्वास दिलाता हूं अपराधी जेल में होंगे या फिर नहीं तो जमीन के अंदर होंगे. “
Lok Sabha election- 2024 जो 50 साल में नहीं हुआ वो 5 साल में करके दिखाउंगा
मिथलेश तिवारी ने कहा, “मुझे एक एक वोट देकर जिताने का प्रयास करें मैं विश्वास दिलाता हूं, रामगढ़ एवं बक्सर में विकास की गंगोत्री बहेगी. नरेंद्र मोदी जी का दूसरा नाम विश्वास राष्ट्रवाद, सांस्कृतिक राष्ट्र वाद, राष्ट्र भक्ति है. मैं उनके द्वारा भेजा गया एक सिपाही के रूप में आया हुआ हूँ. मैं ऐलान करता हूँ मिसाल के तौर पर बक्सर में जो मंदिर है. उसका मैं पुजारी हूँ. वहां के हर एक नारी देवी एवं देवता है. मैं उस मंदिर को कभी नुकसान नहीं होने दूंगा. संकल्प के साथ आप सभी के बीच मैं खड़ा हूँ. जो पचास सालों में नहीं हुआ होगा. मैं पांच सालों में कर के दिखाऊंगा. मेरे विरोधियों को जानकारी देना हो तो बैकुंठ पुर जाकर देखा लाइये. वहां पर क्या क्या विकास हुई है. मोदी जी ने मेरा टिकट कंफर्म होने के बाद कहा की सेवक के रूप जाकर कार्य करिए. और बक्सर को बनारस के तर्ज पर विकसित करों”
जहां एलईडी जल रही हो वहां पर लालटेन की क्या जरूरत
उन्होंने राजद के शीर्ष नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जहां एलईडी जल रही हो वहां पर लालटेन की क्या जरूरत है. ऐसे में जो लेकर घूमेगा उन्हें कांके या नहीं तो कोइलवर भेज देना चाहिए. आप सब बड़ी संख्या में नामांकन के दौरान पहुंच जीत का रिजल्ट निकाल दे. मेरे अंदर कार्य करने का जुनून है. तभी मोदी जी ने रामगढ़ एवं बक्सर वासियों को सेवा करने के लिए भेजा है. मुझे एक प्लानिंग के तहत बाहरी घोषित किया जा रहा है. मैं पूछना चाहता हूं. सोनिया गांधी चुनाव लड़ेगी. तो, संजय ठीक है. और हम लड़ेंगे तो खराब यह कहाँ का न्यायोचित है. मेरा इस क्षेत्र में दो दर्जन से ऊपर संबंध है.
विपक्ष के पास प्रधानमंत्री उम्मीदवार नहीं
“विरोधियों के पास कोई विकल्प ही नहीं है. अगर भाजपा का प्रत्याशी कोई जितता है तो देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनेंगे. विरोधियों के पास प्रधानमंत्री का कोई विकल्प ही नहीं है. अगर केजरीवाल प्रधानमंत्री का सपना देख रहे थे तो तिहाड़ जेल चले गए. झारखंड वाले देख रहे थे तो वह भी जेल चले गए। अगर थोड़ा बहुत कोई सोच भी रहा होगा तो वह डर के मारे सपना देखना भूल गया है. ऐसे में यह सब लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं मोदी जी का ऐलान है कि भ्रष्टाचार एक भी नहीं बचेंगे उन लोगों के पास पीएम का कैंडिडेट ही नहीं है तेजस्वी जी लालू जी को देखते हैं तो लालू जी राबड़ी जी को देखते हैं तो राबड़ी मीसा भारती को देखती है.”