Saturday, November 23, 2024

Lok Sabha Election 2024: 400 पार के नारे से इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री तक पहुंची बात, जानिए अमित शाह और पीएम मोदी ने क्या कहा

Lok Sabha Election 2024 के शुरु होने से पहले मामला एक तरफा लग रहा था. जहां पीएम मोदी और उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन को करारी हार देने के लिए 400 पार का नारा लगा रहे थे वहीं इंडिया गठबंधन टूट-फूट, रुठने मनाने और नीतीश कुमार जैसों के साथ छोड़ जाने के झटकों से हिचकोले लेती नाव के समान नज़र आ रहा था. आसान शब्दों में कहें तो हर लहर के गुजरने पर ऐसा लग रहा था कि अब इंडिया गठबंधन डूबा तो तब इंडिया गठबंधन डूबा. लेकिन पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद चुनाव की कहानी कछुए और खरगोश की दौड़ जैसी लगने लगी है. फर्क बस इतना है कि यहां खरगोश सोया नहीं है लेकिन कछुए की रफ्तार देख हैरान-परेशान नज़र आ रहे है. यहीं कारण है कि जो कल तक ये पूछ रहे थे कि इंडिया गठबंधन चीज़ क्या है वो आज बता रहे हैं कि अगर इंडिया की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री कौन-कौन हो सकते है.

INDI गठबंधन में नेता के नाम पर महायुद्ध चल रहा है-प्रधानमंत्री

महाराष्ट्र के सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, , ” INDI गठबंधन में नेता के नाम पर महायुद्ध चल रहा है. क्या आप इतना बड़ा देश किसी ऐसे व्यक्ति को सौंप सकते हैं जिसका नाम तय न हो, जिसका चेहरा न मालूम हो? क्या इतना बड़ा देश आप उन्हें दे सकते हैं?….ये नकली शिव सेना वाले कह रहे हैं कि उनकी पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए कई लोग हैं और उनके एक नेता ने कहा कि हम एक साल 4 पीएम बनाए तो क्या जाता है ?…”

देश की जनता जरूर सोचे इसका प्रधानमंत्री कौन बनेगा?-अमित शाह

वहीं दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “इस देश ने 3 दशक तक अस्थिरता की कीमत चुकाई है। 3 दशक तक अस्थिर सरकार चली, निर्बल प्रधानमंत्री चले। 10 साल से देश को एक मजबूत नेतृत्व मिला है, स्थिरता मिली है… INDI गठबंधन अगर ये कहता है कि एक साल शरद पवार, एक साल ममता बनर्जी, एक साल एम के स्टालिन और कुछ बचेगा तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाएंगे। इस तरह से देश नहीं चलता है. मैं देश की जनता को मनपूर्वक अपील करना चाहता हूं कि कोई संभावना है ही नहीं लेकिन अगर INDI गठबंधन को बहुमत मिलता है तो देश की जनता जरूर सोचे इसका प्रधानमंत्री कौन बनेगा?…”


यानी अब बीजेपी दबी जुबान में ही सहीं मानने लगी है कि मुकाबला टक्कर का है.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: बेगूसराय में कम्युनिस्टों पर तो झंझारपुर में 370 नहीं हटाने के लिए कांग्रेस पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news