पटना (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ) इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से आ रही है, जहां लोकसभा चुनाव Lok Sabha election 2024 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. दरभंगा से सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है.
Lok Sabha election 2024 के लिए दरभंगा सीट से चाहते थे टिकट
बता दें कि अली अशरफ फातमी पार्टी से खासा नाराज चल रहे थे. जानकारी के मुताबिक, फातमी ने दरभंगा लोकसभा सीट से जेडीयू से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी , लेकिन दरभंगा बीजेपी के खाते में चली गई है.
आरजेडी के संपर्क में हैं फातमी-सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, अली अशरफ फातमी RJD के संपर्क में हैं और दरभंगा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद अली अशरफ फातमी के आरजेडी में जाने प्रबल संभावनाएं बताई जा रही हैं.
आरजेडी छोड़ आए थे जेडीयू में
बता दें कि अली अशरफ फातमी आरजेडी से दरभंगा के सांसद रह चुके हैं. वह केंद्र में मंत्री भी रहे हैं. इसलिए फिर से अपने पुराने सियासी घर से वापसी की संभावनाएं जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-Sita Soren: रिश्वत लेने के मामले में जिसे लगा था सुप्रीम कोर्ट से झटका, वह सीता सोरेन हुई बीजेपी में शामिल