Sunday, December 22, 2024

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को लेकर झूठ और मुसलमानों का डर क्यों फैला रहे है पीएम मोदी? क्या पहले चरण की वोटिंग ने बिगाड़ दिया है चुनावी गणित ?

Lok Sabha Election 2024 का अभी सिर्फ पहले चरण का मतदान हुआ है. छह चरण बाकी है. लेकिन पहले चरण के बाद ही जिस तरह प्रधानमंत्री ने अपने बयानों जरिए जिस तरह मुसलमानों को लेकर डर पैदा करने की कोशिश और कांग्रेस को लेकर झूठ फैलाने का काम किया है उससे ऐसा लगने लगा है कि पहले चरण के कम मतदान प्रतिशत से बीजेपी हड़बड़ा गई है.

रविवार को राजस्थान में दिया पीएम मोदी ने कांग्रेस और मुसलमानों को लेकर कथित झूठा बयान

रविवार को बांसवाड़ा की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐसा बयान दिया जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है. पीएम अब तक कपड़ों से पहचान और दूसरे इशारों से मुसलमानों के खिलाफ बोलते थे लेकिन यहां उन्होंने खुलकर मुसलमानों का नाम लिया.
प्रधानमंत्री ने कहा, “ये ‘शहरी नक्सली’ मानसिकता, माताओं और बहनों, ये आपके ‘मंगलसूत्र’ को भी नहीं छोड़ेंगे. ये उस स्तर तक जा सकते हैं… कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि वे माताओं और बहनों के साथ सोने का हिसाब करेंगे, इसके बारे में जानकारी लेंगे।” और फिर उस संपत्ति को वितरित करें. वे इसे किसको वितरित करेंगे – मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है,”
पीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, “इससे पहले, जब उनकी (कांग्रेस) सरकार सत्ता में थी, उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब यह है कि यह संपत्ति किसे वितरित की जाएगी? यह उन लोगों में वितरित की जाएगी जिनके अधिक बच्चे हैं। यह होगा क्या आपकी मेहनत की कमाई घुसपैठियों को दी जानी चाहिए? क्या आपको यह मंजूर है?”

सोमवार को अलीगढ़ में दोहराया बयान

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में फिर अपना बयान दोहराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस और INDI गठबंधन के एक खतरनाक इरादे से मैं आज देश, अलीगढ़ के लोगों को आगाह कर रहा हूं. कांग्रेस और INDI गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर है, कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, किसके पास कितना धन है उसकी जांच कराएंगे…हमारी माताओं- बहनों के पास जो सोना है, वह ‘स्त्री धन’ है, इसे पवित्र माना जाता है, कानून भी इसकी रक्षा करता है. अब इन लोगों की नजर महिलाओं के ‘मंगलसूत्र’ पर है, इनका इरादा माताओं-बहनों का सोना चुराने का है… ये माओवादी सोच है, ये वामपंथियों की सोच है. ऐसा करके वे पहले ही कई देशों को बर्बाद कर चुके हैं…”

पहले चरण में कम हुए मतदान से बीजेपी है परेशान

ऐसा कहा जा रहा है कि पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान के कम प्रतिशत से बीजेपी परेशान है. इधर इंडिया गठबंधन कह रहा है कि जो मतदान हुआ है वो उसके मतदाता ने किया है जो देश में बदलाव चाहता है. जानकार भी मान रहे है कि रविवार से पीएम मोदी और सोमवार को अमित शाह दोनों अचानक जो श्मशान-कब्रिस्तान वाले मोड में चले गए है. इसके पीछे वजह घबराहट ही है. वरना मुफ्त अनाज और लाभार्थियों की बात करने वाले पीएम का एकदम से बेशर्म होकर कांग्रेस और वामपंथियों को लेकर झूठ बोलना समझ से बाहर है.

क्या मुसलमानों का डर दिखा अपने मतदाताओं को घर से निकालने की कोशिश कर रहे है पीएम

कुछ जानकारों का कहना है कि पीएम मोदी विपक्ष के पहले चरण को लेकर दिए बयान कि “बीजेपी का पहले शो पहले दिन फ्लॉप हो गया” से घबरा गए है. वैसे भी विपक्ष लगातार कह रहा है कि “दक्षिण में साफ उत्तर में हाफ“ ऐसे में 400 पार का नारा बेमानी से लगने लगा है. इसलिए जो हिंदू मुसलमान चुनाव के छठे और सातवें चरण में आना था बीजेपी के उस ब्रह्मास्त्र को पीएम ने दूसरे चरण में ही इस्तेमाल कर लिया.
हलांकि पीएम के इस बयान के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत कर दी है. लेकिन चुनाव आयोग पर विपक्षी दल पहले ही बहुत भरोसा नहीं जता रहे थे.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: 17 शिकायतों के साथ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, पीएम मोदी के मनमोहन सिंह वाले बयान पर कार्रवाई की मांग, सूरत चुनाव रद्द करने की अपील

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news