जैसा कि उम्मीद की जा रही थी कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करेगी वैसा ही हुआ. सोमवार शाम कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिसका नेतृत्व मशहूर वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी कर रहे थे ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. Lok Sabha Election 2024 के प्रचार को लेकर कांग्रेस ने कुल 17 शिकायतें चुनाव आयोग के सामने रखी जिसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग थी.
मैं पीएम मोदी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं …. अभिषेक मनु सिंघवी
दिल्ली में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकारों से कहा,”17 शिकायतों में से, मैंने केवल 3-4 पर विस्तार से चर्चा की है… सबसे महत्वपूर्ण पहला है- मैं पीएम मोदी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि उन्होंने जो बयान दिया वो नहीं देना चाहिए था और चुनाव आयोग को उन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. वो बयान उनके आधिकारिक हैंडल पर है. उन्होंने कल-परसों राजस्थान में कहा था। मैं इसे भद्दा मनाता हूं. उन्होंने एक समुदाय का नाम लिया है, धर्म के बारे में स्पष्ट रूप से बात की है…उन्होंने स्पष्ट रूप से धारा 123 का उल्लंघन किया है…”
हमने चुनाव आयोग से 17 शिकायतें दर्ज की हैं, जिसमें 5 मुख्य हैं:
1. देश के प्रधानमंत्री ने राजस्थान में जिस तरह एक समुदाय के लिए भद्दा वक्तव्य दिया, वह चुनाव आयोग का उल्लंघन है।
चुनाव आयोग को इसपर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। इस बयान से देश के संविधान, प्रधानमंत्री पद, चुनाव आयोग… pic.twitter.com/Q6XrNqrNo1
— Congress (@INCIndia) April 22, 2024
एक तरफा हो रही कार्रवाई की शिकायत की
वहीं कांग्रेस ने कहा, दिल्ली में अलग-अलग दलों के नेताओं के कैरिकेचर बने होर्डिंग्स लगाए गए थे, जो कानूनन गलत है। हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी, 16 अप्रैल को चुनाव आयोग ने होर्डिंग्स हटाने का फैसला दिया था, लेकिन अभी तक ये नहीं हटाए गए हैं. वहीं हैरानी वाली बात ये है कि चुनाव आयोग की टीम कांग्रेस के दफ्तर आई और चुनावी गाइडलाइन का हवाला देकर हमारे अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर को काले कपड़े से ढकवा दिया. लेकिन BJP द्वारा लगाए गए PM मोदी के होर्डिंग्स अभी तक नहीं हटाए गए हैं.
दिल्ली में अलग-अलग दलों के नेताओं के कैरिकेचर बने होर्डिंग्स लगाए गए थे, जो कानूनन गलत है।
हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी, 16 अप्रैल को चुनाव आयोग ने होर्डिंग्स हटाने का फैसला दिया था, लेकिन अभी तक ये नहीं हटाए गए हैं।
वहीं हैरानी वाली बात ये है कि चुनाव आयोग की टीम… pic.twitter.com/R75TYN9cP6
— Congress (@INCIndia) April 22, 2024
चार और शिकायतें जिनका जिक्र सिंघवी ने किया
वहीं 17 में से चार जिन शिकायतों पर अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग का ध्यान आकर्षित किया वो हैं-
1-बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाई जा रही तस्वीरों का. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट खासकर गुजरात पार्टी के अकाउंट पर धर्म और धर्म के चिन्ह लगा के वोट मांगा जा रहा है जो गलत है.
2-सूरत के बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को विजयी घोषित करना. कांग्रेस का कहना है कि एक आधा चीज़ तो इत्तफाक हो सकती है लेकिन सूरत में कांग्रेस के 4 प्रस्तावकों को पर्चे पर हस्ताक्षर करने से इनकार करना, जिसके चलते कांग्रेस के दो प्रत्याशियों के पर्चे का रद्द हो जाना और फिर 8 दूसरी पार्टियों प्रत्याशी का नाम वापस ले लेना इत्तफाक नहीं हो सकता. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सूरत में चुनाव रद्द कर नई तारीखें देने की मांग की है.
3- न्यूज़ 18 के एक शो जिसकी एंकरिंग अमीश देवगन करते है उसपर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है. कांग्रेस का कहना है ये शो समाज में ज़हर फैलाने का काम करता है.
4-कर्नाटक में जहां चुनाव बाकी है वहां राहुल गांधी को चुनाव प्रचार करने के अनुमति दें. कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के कर्नाटक के आने वाले चरणों में चुनाव में जाने वाले जिन इलाकों में प्रचार पर रोक लगाई है उसे हटाए.