शनिवार को गया हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी के के लिए वोट मांगने सीएम नीतीश कुमार पहुंचे. यहां आयोजित एक चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. सीएम ने जहां पीएम मोदी के लिए 400 से ज्यादा सीट देने का अह्वान किया वहीं कहा अब हम कहीं नहीं जाएंगे. काम करते रहे है आगे भी करते रहेंगे. कि राज्य में हमें ही मौका दीजिएगा. Lok Sabha election 2024 में हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी एनडीए के उम्मीदवार हैं
पति-पत्नी ने राज्य के लिए क्या किया-नीतीश
गया की सभा में जहां एक तरफ नीतीश कुमार ने हम सुप्रीमों के साथ विधानसभा में हुई नोक-झोक को गलतफहमी बताया वहीं अपनी सरकार के काम को बेहतर बताते हुए लालू यादव और रबड़ी देवी के राज की याद दिलाई. पीएम मोदी की तर्ज पर ही सीएम नीतीश कुमार ने अपने 19 साल के राज की बात करने के बजाए 2005 से पहले लालू राज में डर की बात की और लोगों से कहा याद रखिएगा की 2005 से पहले पति-पत्नी ने क्या किया था.
बिहार के गया में एनडीए प्रत्याशी और हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी के लिए वोट मांगने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी की तर्ज पर अपने 19 साल के राज की बात करने के बजाए 2005 से पहले लालू राज में डर की बात की. #Bihar #LokSabhaElection2024 , #GeneralElectionN0W, #Gaya #nitishkumar pic.twitter.com/xZlFAgH41V
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 13, 2024
आज मेरी जो पहचान है, वह नीतीश कुमार की देन है- मांझी
वहीं नीतीश कुमार को दिमागी तौर पर बीमार और दलितों का अपमान करने वाला बताने वाले हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी ने कहा, “आज मेरी जो पहचान है, वह नीतीश कुमार की देन है.. ना नीतीश कुमार हमें मुख्यमंत्री बनाते और ना मैं यहां तक पहुंच पाता है, हमें आशीर्वाद देने पहुंचे हैं नीतीश कुमार, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.”
वहीं हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के प्रचार के लिए आने पर कहा, “आज मेरी जो पहचान है, वह नीतीश कुमार की देन है..” #Bihar, #BiharPolitics, #BiharNews #LokSabhaElection2024 , #GeneralElectionN0W #nitishkumar pic.twitter.com/b33SbcZbHk
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 13, 2024
वहीं जनसभा में अपने पाला बदलने को लेकर सफाई देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि,”इस बार बिहार की सभी 40 सीट जितनी है और देशभर में हम लोग 400 के पार जाएंगे और तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.” सीएम ने वोटरों को आगाह करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आए. हमने पूरा काम किया है और आगे भी काम करते रहेंगे. अब हम कहीं जाने वाले नहीं हैं.
गया की जनसभा में नीतीश के मंत्री विजय कुमार चौधरी, वर्तमान सांसद विजय मांझी, मंत्री डॉ प्रेम कुमार, विधायक ज्योति मांझी, समेत अन्य लोग मौजूद थे.