समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव शनिवार को Lok Sabha Election 2024 जनसंपर्क अभियान शुरु किया. कन्नौज के रसूलाबाद में अखिलेश यादव को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी. अखिलेश यादव ने यहां अपनी चुनावी बस पर खड़े होकर लोगों को संबोधित किया. अखिलेश ने कहा, “अंबेडकर जी ने जो संविधान दिया उस संविधान को बचाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना पड़ेगा. 2024 के चुनाव में संविधान मंथन होने जा रहा है.”
पौष्टिक आटा मिले और नौजवानों को डाटा फ्री मिले
अपने भाषण में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा, “भाजपा वालों ने सबसे ज्यादा चंदा वसूला, उसी का परिणाम है कि आज आपको महंगी चीज़ें मिल रही हैं.”
अखिलेश ने कहा कि “हमने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि राशन और अच्छा हो, पौष्टिक आटा मिले और नौजवानों को डाटा फ्री मिले.”
“हमने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि राशन और अच्छा हो, पौष्टिक आटा मिले और नौजवानों को डाटा फ्री मिले।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, रसूलाबाद, कन्नौज लोकसभा pic.twitter.com/owxhOGeXt3
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 27, 2024
किसानों को दिलाई काले कानून की याद
वहीं अखिलेश यादव ने कहा, “एक हज़ार के लगभग किसान शहीद हुए तब जाकर सरकार ने तीन काले कानून वापस लिए। जो सुविधा, मदद किसानों को मिलनी चाहिए वह सरकार नहीं दे रही.”
“एक हज़ार के लगभग किसान शहीद हुए तब जाकर सरकार ने तीन काले कानून वापस लिए। जो सुविधा, मदद किसानों को मिलनी चाहिए वह सरकार नहीं दे रही।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, रसूलाबाद, कन्नौज लोकसभा pic.twitter.com/axX9Hd4ztj
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 27, 2024
अखिलेश यादव ने कहा, “एक बार फिर कन्नौज लोकसभा में जनता के बीच रहने का और उनकी सेवा करने का मुझे मौका मिल रहा है. आप हमारी मदद करेंगे तो जिस तरीके से हम लोगों ने पहले विकास किया उससे बेहतर विकास करने का काम करेंगे.”
आपको बता दें, कन्नौज लोकसभा सीट पर Lok Sabha Election 2024 के चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. अखिलेश यादव ने 25 अप्रैल नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा भार जिसके बाद 26 अप्रैल को पर्चों की जांच हुई और 29 तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगा.
ये भी पढ़ें-Mamata Banerjee Injured: दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय गिर गई ममता बनर्जी, आई…