Friday, November 22, 2024

Lok Sabha election 2024: बक्सर से निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे अश्विनी चौबे, टिकट कटने को बताया साजिश, कहा-पार्टी के निर्णय का कर रहा हूं इंतज़ार

Lok Sabha election 2024 में बिहार की एक-एक सीट चर्चा में है. बड़े-बड़े नाम और कद्दावर नेताओं वाले इस राज्य की कुछ सीटें तो टिकट कटने को लेकर भी चर्चा में है ऐसी ही एक सीट है बक्सर की जहां से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता अश्विनी चौबे का टिकट काट दिया गया है. ऐसी चर्चा थी कि नाराज़ चौबे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है. लेकिन समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में चौबे ने इस बात से इनकार कर दिया. चौबे ने कहा कि वो संघ से जुड़े है और पार्टी जो कहेगी वो करेंगे. हलांकि उन्होंने अपने टिकट कांटे जाने को एक साजिश का हिस्सा बताया और कहा कि उन्होंने पार्टी को इसकी जानकारी दे दी है. अब उन्हें पार्टी के जवाब का इंतज़ार है.

टिकट काटने से नहीं जानकारी नहीं होने से नाराज़ है चौबे

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने टिकट काटे जाने पर कहा, “नहीं, मुझे इसकी कभी उम्मीद नहीं थी और न ही किसी ने मुझे इस बारे में कोई संकेत दिया. मैं दशकों से उम्मीदवारों को टिकट देने वाली कोर कमेटी का हिस्सा रहा हूं. मेरी पार्टी ने मुझे कभी भी खुद को अलग-थलग महसूस करने का कोई कारण नहीं दिया.“
उन्होंने कहा, “टिकट कटने की वजह से नहीं. पार्टी ने मुझे जितना सोचा था, उससे कहीं अधिक दिया है. लेकिन हां, जिस तरह से यह सब हुआ उससे दुख होता है, क्योंकि साजिश का आभास होता है.”

टिकट कटने को लेकर साजिश की जताई आशंका

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अश्विनी चौबे ने कहा, “समय यह साबित करेगा. मुझे बोलने की जरूरत नहीं है. तथ्य सरल है – किसी ने कभी भी मुझसे इस बारे में चर्चा नहीं की कि अमुक कारण से सीट मुझे नहीं मिलेगी. मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि क्या कारण रहा होगा. मैंने इसे पार्टी के वरिष्ठों के संज्ञान में भी ला दिया है और उनके निर्देश का इंतजार करूंगा. मैंने उनसे कहा है कि मैं यह जानने का हकदार हूं कि मुझे टिकट क्यों नहीं दिया गया.”

निर्दलीय नामांकन दाखिल करने से किया इनकार

हिंदुस्तान टाइम्स के संवाददाता ने जब केंद्रीय मंत्री से पूछा कि क्या आप निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे, जैसा कि अटकलें लगाई जा रही हैं? तो उन्होंने कहा, “यह सब गलत है और ऐसी कहानियां फैलाने वाले न तो मुझे जानते हैं और न ही पार्टी के साथ मेरे जुड़ाव को जानते हैं. आखिरी सांस तक मैं बीजेपी के साथ रहूंगा. मुझे भगवा रंग से नहलाया गया है, जो त्याग का प्रतीक है. पार्टी के खिलाफ जाने का कोई सवाल ही नहीं है और इस तरह की बातें चल रही हैं जो साजिश के बारे में मेरी आशंका को और मजबूत करती हैं.”

बक्सर में चुनाव प्रचार पर क्या बोले अश्विनी चौबे

वहीं अखबार के संवाददाता ने जब ये पूछा कि वो बक्सर में चुनाव प्रचार करेंगे तो इसपर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, “मेरी पार्टी मेरे लिए जो भी निर्णय लेगी मैं वही करूंगा. लेकिन हां, मैं बक्‍सर नहीं छोड़ सकता और बक्‍सर मुझे नहीं छोड़ेगा. बक्सर आध्यात्म का केंद्र है. यह वह स्थान है जिसने राम की शक्ति को उजागर किया. बक्सर से मेरा नाता बहुत गहरा है. मैं बक्सर के लिए हूं और अपनी पार्टी के निर्देश का इंतजार करूंगा. देखते है कि इस बार भगवान ने मेरे लिए क्या निर्धारित किया है.”
आपको बता दें, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को भले ही बिहार की बक्सर लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया है लेकिन वो प्रदेश के लिए तय बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की दलित, पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी-लालू यादव

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news