Friday, November 8, 2024

Lok Sabha Election 2024: कटिहार में बोले अमित शाह-“इंडी गठबंधन बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहती है”

Lok Sabha Election 2024, सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह बिहार में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. अमित शाह ने कटिहार में एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट मांगे और कहा, बिहार से महाठगबंधन का होगा सफाया, उन्होंने कहा, यहां एनडीए जीतेगी 40 में 40 लोकसभा सीटें.

इंडी गठबंधन बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहती है

कटिहार की जनसभा में अमित शाह ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन को खतरनाक बताया. उन्होंने कहा, “लालू की लालटेन और पंजे के साथ जाने पर सिर्फ दंगा, अत्याचार, अन्याय, गरीबी और भुखमरी मिलेगी, जबकि मोदी जी की गारंटी बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाएगी. लालू यादव और राबड़ी देवी ने मिलकर बिहार को जंगलराज में बदल दिया था. गरीब, पिछड़ा, ओबीसी… सब पर अत्याचार होते थे. जब से NDA की सरकार आई तब से सबके साथ अत्याचार होना बंद हुआ.”

कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी

अमित शाह ने कटिहार में कांग्रेस को आरक्षण विरोधी बताया. अमित शाह ने कहा कि, “लालू पिछड़ा समाज को आरक्षण देने वाली, काका कालेलकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध करने वाली कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं.” हलांकि अमित शाह ये भूल गए की मंडल कमिशन लागू होने पर उनकी पार्टी ने जबरदस्त आंदोलन किया था और चंद साल पहले तक बीजेपी आरक्षण खत्म करने की बात करती थी.

अमित शाह ने कहा, मोदी जी ने नक्सलवाद को समाप्त किया, आतंकवाद पर नकेल कसी. यूपीए की सरकार थी, पाकिस्तान से आतंकी आकर यहां बम धमाके करते थे। मोदी जी ने उरी और पुलवामा हमले के 10 दिन में ही सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी कहते हैं कि राजस्थान और बिहार का जम्मू कश्मीर से क्या लेना देना है. खड़गे जी आपको नहीं पता, लेकिन बिहार का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: दिल्ली तक सुनाई दे रही है बिहार में रोज़गार देने की गूंज, चांदनी चौक के बीजेपी उम्मीदवार को भी सता रहे है तेजस्वी यादव

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news