Lok Sabha Election 2023: बिहार के खगड़िया में जनसभा करने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम लोग जीत रहे हैं. भाजपा के लोग डिप्रेशन में हैं. INDIA सरकार बनाने जा रही है.”
#WATCH खगड़िया: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम लोग जीत रहे हैं। भाजपा के लोग डिप्रेशन में हैं। INDIA सरकार बनाने जा रही है।” pic.twitter.com/7BbqYiVuWc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
भाजपा के 2-2 उपमुख्यमंत्री बने, कोई एक काम बता दे
वहीं बिहार के खगड़िया में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…हमारे चाचा 17 महीने साथ रहे और उन 17 महीने में तेजस्वी ने उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथ से नियुक्ति पत्र बंटवाया जो इसे असंभव कहते थे…भाजपा के 2-2 उपमुख्यमंत्री बने, कोई एक काम बता दे कि 2 उपमुख्यमंत्री ने बिहार में किया हो? इन्होंने एक ही काम किया दिन रात लालू यादव और मुझे गाली दे रहे हैं. वे तो यहीं से गए हैं. हम मान-सम्मान देते हैं और बाद में पलट जाता है और हमें ही गाली देते हैं. सब भाई लोग ही हैं, हम नफरत फैलाने का काम नहीं करते हैं. हम कलम बांटने का काम करते हैं ना कि तलवार बांटने का.”
#WATCH खगड़िया: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…हमारे चाचा 17 महीने साथ रहे और उन 17 महीने में तेजस्वी ने उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथ से नियुक्ति पत्र बंटवाया जो इसे असंभव कहते थे…भाजपा के 2-2 उपमुख्यमंत्री बने, कोई एक काम बता दे कि 2… pic.twitter.com/FbIKK9Rn45
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
इससे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर तेजस्वी ने लिखा, दो चरण के चुनाव बाद 𝐍𝐃𝐀 के लोग 𝐃𝐞𝐩𝐫𝐞𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 यानि अवसाद में है. देश के किसान, नौजवान, महिला, छात्र, व्यापारी और कर्मचारी जान चुके है कि:- मोदी है तो नौकरी मिलना मुश्किल है मोदी है तो बेरोज़गारी हटना मुश्किल है मोदी है तो महंगाई कम होना मुश्किल है मोदी है तो मुद्दों पर बात होना मुश्किल है मोदी है तो स्कूल-अस्पताल पर चर्चा मुश्किल है मोदी है तो किसानों की आय दुगुनी होना मुश्किल है. प्रधानमंत्री जी कल दो जगह बिहार में थे. एक बार भी उन्होंने अपने 𝟏𝟎 वर्षों की किसी एक भी उपलब्धि का ज़िक्र नहीं किया. कोई उपलब्धि होगी तो ना ज़िक्र करेंगे? यह भी नहीं बताया कि उनके 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसदों ने 𝟓 वर्षों में क्या किया? मोदी जी इतना झूठ और असत्य बोल चुके है कि अब उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा. अब वो मुद्दों से भाग रहे है.