Friday, November 8, 2024

LK Advani admitted in Apollo:10 दिन के भीतर दूसरी बार अस्पताल में भरती कराए गए भाजपा के वरिष्ठ नेता, अपोलो अस्पताल ने कहा-हालत स्थिर

LK Advani admitted in Apollo: पूर्व उप प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को बुधवार को नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल ने एक बयान में कहा कि आडवाणी को रात 9 बजे डॉ. विनीत सूरी की निगरानी में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है.

LK Advani admitted in Apollo, 26 जून को एम्स में हुए थे भर्ती

इससे पहले 26 जून को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं के कारण एलके आडवाणी को भर्ती कराया गया था. हलांकि अगले दिन उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. 96 वर्षीय वरिष्ठ नेता की जांच यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और जेरिएट्रिक मेडिसिन सहित विभिन्न विशेषज्ञताओं के डॉक्टरों की एक टीम ने

LK Advani को इसी साल मिला है ‘भारतरत्न’

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाण को इसी साल चुनाव से पहले देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. ये सम्मान उन्हें उनके घर पर जाकर दिया गया.
इससे पहले 2015 में आडवाणी जी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है. लालकृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में देश के उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वहीं 1998 से 2004 तक देश के गृहमंत्री रहे. लालकृष्ण आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य रहे हैं.
लाल कृष्ण आडवणी के नाम देश में सबसे लंबे समय तक विपक्ष के नेता रहने का गौरव भी रहा है.

राम मंदिर के आंदोलन के पुरोधा रहे हैं लाल कृष्ण आडवाणी

लाल कृष्ण आडवाणी देश में राम मंदिर आंदोलन के सबसे बड़े पुरोधा रहे हैं. इन्होंने अयोध्या मे राम मंदिर के निर्माण के लिए चलाये आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई. राम मंदिर के निर्माण के लिए आंदोलन चलाते हुए लाल कृष्ण आडवाणी जी ने गुजरात के सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथ यात्रा निकाली और देश में राम मंदिर के निर्माण को एक आंदोलन बना दिया

विभाजन के समय कराची से मुंबई आया एल के आडवाणी का परिवार

लालकृष्ण आजवाणी ने एक लंबा और संघर्षपूर्ण जीवन जिया है. विभाजन की त्रासदी देखी है. 8 नवंबर 1927 के कराची में जन्में लाल कृष्ण आडवाणी विभाजन के समय भारत आये और मुंबई में बस गये. सिंधी परिवार से आने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने 1965 में कमला आडवाणी से शादी की. उनका एक बेटा जयंत और बेटी प्रतिभा आडवाणी है.

ये भी पढ़ें-Samarth Chaudhry: 22 महीने बाद उतारी पगड़ी, सरयू में किया स्नान, 2025 बिहार…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news