LK Advani admitted in AIIMS : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की बुधवार शाम अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आडवाणी जी को उम्र संबंधित समस्याओं के काऱण अस्पताल लाना पडा है.फिलहाल उन्हें नई दिल्ली एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट (Geriatric Department, बुजुर्गों का इलाज करने वाला विभाग) में निगरानी में रखा गया. जानकारी के मुताबिक 96 साल के बुजुर्ग नेता पिछले कुछ दिनों से उम्र संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं, हलांकि अभी तक घऱ पर ही उनका चेकअप होता रहा है. बुधवार को ज्यादा दिक्कत महसूस होने के बाद उन्हें एम्स लाया गया .
LK Advani को इसी साल मिला है ‘भारतरत्न’
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाण को इसी साल चुनाव से पहले देश के सर्वोच्य नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. ये सम्मान उन्हे उनके घर पर जाकर दिया गया.
इससे पहले 2015 में आडवाणीजी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है. लालकृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में देश के उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वहीं 1998 से 2004 तक देश के गृहमंत्री रहे. लालकृष्ण आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक औऱ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य रहे हैं.
लाल कृष्ण आडवणी के नाम देश में सबसे लंबे समय तक विपक्ष के नेता रहने का गौरव भी रहा है.
राम मंदिर के आंदोलन के पुरोधा रहे हैं लाल कृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी देश में राम मंदिर आदोलन के सबसे बड़े पुरोधा रहे हैं. इन्होंने अयोध्या मे राम मंदिर के निर्माण के लिए चलाये आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई. राम मंदिर के निर्माण के लिए आंदोलन चलाते हुए लाल कृष्ण आडवाणजी ने गुजरात के सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथ यात्रा निकाली ऐर देश में राम मंदिर के निर्मांण को एक आंदोलन बना दिया
विभाजन के समय कराची से मुंबई आया एल के आडवाणी का परिवार
लालकृष्ण आजवाणी ने एक लंबा और संघर्षपूर्ण जीवन जिया है. विभाजन की त्रासदी देखी है. 8 नवंबर 1927 के करांची मे जन्में लाल कृष्ण आडवाणी विभाजन के समय भारत आये और मुंबई मे बस गये. सिंधी परिवार से आने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने 1965 में कमला आडवाणी से शादी की. उनका एक बेटा जयंत और बेटी प्रतीभा आडवाणी है.