Monday, December 23, 2024

लव जिहाद के 400 से अधिक मामलों की लिस्ट जारी, विश्व हिन्दू परिषद ने की धर्मांतरण विरोधी सख्त कानून की मांग

दिल्ली :  “लव जिहाद” जिहाद के विभिन्न स्वरूपों में सबसे वीभत्स, क्रूर और अमानवीय है. लव जिहाद की 400 से अधिक घटनाओं की सूची जारी करते हुए विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि सामाजिक असंतोष और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति खतरे निर्माण करने वाले लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण को रोकने के लिए एक सशक्त केंद्रीय कानून की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि केरल उच्च न्यायालय ने 2010 में लव जिहाद को मतांतरण का सबसे वीभत्स स्वरूप बताया था. इसको मात्र कुछ विकृत मानसिकता वाले जिहादी युवकों की क्रूरता कहकर टाला नहीं जा सकता. इसके पीछे मुल्ला-मौलवी व कट्टरपंथी मुस्लिम नेताओं की प्रेरणा और टुकड़े-टुकड़े गैंग का संरक्षण काम करता है. केरल की हादिया के मामले में यह स्पष्ट हो गया था कि पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन नामी गिरामी वकीलों को करोड़ों रुपए की फीस देकर जिहादियों के पक्ष में खड़ा कर देते हैं. इसके लिए उन्हें विदेशों से अकूत धन-राशि प्राप्त होती है.

डॉ जैन ने कहा कि अवैध मतांतरण और लव जिहाद के आतंकी गठजोड़ और इसके अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप के कारण उसे केवल कुछ राज्यों में कानून बना कर नहीं रोका जा सकता. इसके लिए एक राष्ट्रव्यापी संकल्प जरूरी है जो एक सशक्त राष्ट्रीय कानून से ही होगा. श्रद्धा मामले में इसका वीभत्सतम स्वरूप सामने आया है. केरल व कर्नाटक का चर्च 10,000 ईसाई लड़कियों को लव जेहाद का शिकार बताता है तो हैदराबाद में 2000 लड़कियां गायब हो गई जिनके बारे में वहां का उच्च न्यायालय राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांग रहा है. हिमाचल, लद्दाख जैसे शांतिप्रिय राज्य भी लव जिहाद से त्रस्त होकर आक्रोश की ओर बढ़ रहे हैं. केरल में तो चर्च ने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी लड़कियों को फंसाकर सीरिया और अफगानिस्तान भेजा जा रहा है.

ऐसी परिस्थिति में सरकारों के साथ सामाजिक संगठनों की भी भूमिका इस मानसिकता का शमन करने में बहुत महत्वपूर्ण है. पिछले दिनों सर तन से जुदा गैंग काफी तेजी से सक्रिय हुआ था. तब बजरंग दल द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर 13000 से अधिक कॉल आईं. इनमें से 6285 केवल जानकारी के लिए थी, लगभग 5605 का समाधान किया गया व 9783 कॉल्स के माध्यम से युवा वर्ग बजरंग दल से जुड़ा.

उन्होंने धर्मांतरण के विरुद्ध बिगुल फूंकते हुए राष्ट्रव्यापी जन जागरण अभियान की घोषणा की. उन्होंने बताया कि एक ओर जहां बजरंग दल 1 से 10 दिसंबर तक हर प्रखंड में शौर्य यात्राएं निकालेगा वहीं, विश्व हिंदू परिषद 21 से 31 दिसंबर तक धर्म रक्षा अभियान चलाएगी. दुर्गा वाहिनी के माध्यम से भी युवतियों में जागरण कर एक प्रतिरोधक शक्ति का निर्माण किया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news