भारतीय ऑटोसेक्टर मार्केट में मारुती ने अपनी ज्यादा डिमांड वाली कर Maruti Alto 800 का प्रोडक्शन बंद करा दिया. जो भारतीय बाजार में सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक बताई जाती थी. अब आपको मारुती अल्टो 800 नए लुक में नज़र आने वाली है.
मारुती सुजुकी अल्टो 800 के फीचर्स
मारुती सुजुकी अल्टो 800 कार के धांसू फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस कार के फीचर्स बेहद ही ज़बरदस्त और शानदार होने वाले हैं. जो सेगमेंट की सबसे आकर्षक कार साबित होगी. जिसमे आपको टॉप एंड वेरिएंट में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा. 35km माइलेज के साथ होगा मारुती अल्टो 800 की अपडेट फीचर्स वाली कार का प्रवेश.
मारुती सुजुकी अल्टो 800 के कलर ऑप्शन
मारुती अल्टो 800 कार के कलर ऑप्शन भी बेहद ही अच्छें हैं इसमें आपको 6 कलर का ऑप्शन मिलेगा. जिसमे सिल्की सिल्वर, अपटाउन रेड, मोजिटो ग्रीन, ग्रेनाइट ग्रे, सॉलिड वाइट और सेरूलियन ब्लू. जिसके अतिरिक्त, हैचबैक 6 मोनोटोन कलर का ऑप्शन भी मिलेगा. जिसमे सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड होगा.

मारुती सुजुकी अल्टो 800 का इंजन
अगर इस कार के इंजन की परफॉरमेंस के बारे में बात की जाए तो मारुती अल्टो 800 में इंजन भी दिखाई देगा. जिसमे आपको 796CC का BS 6 इंजन मिलेगा. ये इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन से लेस भी लेगा. जिसका कर्ब वेट 850, अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस देखने को मिलेगा. मारुती सुजुकी अल्टो 800 कारमें शानदार इंजन को मौजूद कराया जाएगा. माना जा रहा है कि ये कार 1 लीटर ईंधन में करीब 35Km का माइलेज देगी.
ये भी पढ़ें:Royal Enfield की कीमत में खरीदें Maruti Swift कार , माइलेज और कंफर्ट की न करें चिंता
मारुती सुजुकी अल्टो 800 की कीमत
अगर मारुती सुजुकी अल्टो कार के कीमत की बात करें तो कार इस साल के अंत तक भी भारतीय बाजार में पेश होगी. जिसमे 5 लाख से कम कीमत पर पेश किया जाएगा. 35km माइलेज के साथ होगा मारुती आल्टो की अपडेटेड फीचर्स वाली कार का प्रवेश

