अखिरकार अडानी समूह पर सरकार की तरफ से कोई गंभीर प्रतिक्रिया सामने आई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अडानी समूह के गिरते शेयरों के बीच एलआईसी और एसबीआई को लेकर कहा है कि अडानी समूह में दोनों कंपनियों का एक्पोसजर लिमिट के भीतर है, और दोनों कंपनियां अडानी समूह में निवेश से मुनाफा ही कमा रही है.
ये भी पढ़ें- BBC Documentary Ban: BBC की डॉक्यूमेंट्री बैन पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को…
LIC, SBI के चेयरमैन और सीएमडी के बयान का दिया हवाला
सीएनबीसी नेटवर्क 18 को एक इंटरव्यू में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “मैं कहना चाहती हूं कि एसबीआई और एलआईसी ने दोनों ने विस्तार के साथ बयान जारी किया है. दोनों के ही चेयरमैन और सीएमडी ने विस्तार से बताया है कि वे ओवर एक्सपोज्ड नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि जो कुछ भी उनका अडानी समूह में एक्सपोजर है वें मुनाफे पर बैठे हैं. और वैल्यूएशन के गिरने के बाद भी वे मुनाफे में हैं.”
इस बीच शुक्रवार को भी अडानी समूह के शेयरों में गिरावट देखी गई. बताया जा रहा है कि पिछले 5 दिनों में इन शेयरों की कीमत में 35 प्रतिशत तक की गिरावट आई है.