Saturday, July 27, 2024

दिल्ली सरकार और एलजी के बीच चिट्ठी WAR,एलजी के पत्र के बाद मनीष सिसोदिया ने चिट्ठी लिखकर दिया जवाब

दिल्ली सरकार और राज्य के उपराज्यपाल के बीच हर दिन की नया टकराव देखने को मिल रहा है. सोमवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सीएम को चिट्ठी लिखा तो अब मनीष सिसोदिया ने बिजली सब्सिडी के मामले में एलजी  के आदेश पर उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखा है. सिसोदिया ने पत्र में लिखा है दिल्ली के उपराज्यपाल संविधान द्वारा दिल्ली सरकार को दिये गये अधिकारों का हनन कर रहे हैं. उपराज्यपाल चुनी हुई सरकार को बाईपास कर रहे हैं.सभी जांच गैरकानूनी और असंवैधानिक हैं.

सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा है कि -जमीन, पुलिस, पब्लिक ऑर्डर और सर्विसेज के अलावा अन्य किसी भी मामले में आदेश देने का आपको अधिकार नहीं है.आपके सभी आदेश राजनीति से प्रेरित हैं.अबतक किसी भी जांच में कुछ नहीं निकला.आपसे आग्रह है कि आप संविधान के अनुरूप कार्य करें. मनीष सिसोदिया ने अपनी चिट्टी में साफ साफ लिखा है कि उपरोक्त चार चीजों के छोड़ कर उपराज्यपाल को किसी भी विषय पर राज्य सरकार क आदेश देने का अधिकारी नहीं है.  उपराज्यपाल हर रोज नई जांच बिठा रहे हैं, जो पूरी तरह के असंवैधानिक हैं.

Latest news

Related news