Friday, November 8, 2024

लेबनान में लोगों के पॉकेट में रखा पेजर बना बम,पेजर बम फटने से लेबनामी राजूद समेत सैंकड़ों लोग घायल

Lebanon Pager Blast :  मध्य पूर्वी देश ( Middle East Country ) लेबनान के दहिया में एक साथ हजारों पेजर बम की फटने से तबाही मच गई है. यहां लोगों की पॉकेट मे रखे पेजर अपने आप अचानक फटे और देखते देखते सैकड़ों की संख्या मे लोग घायल होकर सड़कों पर गिरने लगे.  सीरियल ब्लास्ट में अब तक 8 लोगों की मौत और करीब 2700 लोगो के घायल होने की  खबर है .मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ने की आशंका है.

Lebanon Pager Blast : इजराइल पर इरान के पेजर नेटवर्क में सेंध लगाने की शक

समाचार एजेंसी राइटर्स के मुताबिक ये ब्लास्ट हिजबुल्लाह आतंकियों के पेजर्स में हुए हैं. ब्लास्ट के दौरान ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी भी बुरी तरह से  घायल हुए हैं. पेजर ब्लास्ट से मरने वालों में ज्यादातर हिज्बुल्लाह के लड़ाके शामिल हैं. हिजबुल्लाह के लोग इन्ही पेजर्स के जरिये एक दूसरे से संपर्क रखते थे. ब्लास्ट को लेकर  आशंका जताई जा रही है कि इन्हे किसी ने हैक करके ब्लास्ट कराया है. खबरों के मुताबिक हिज़बुल्ला के पेजर नेटवर्क में इज़राइल ने सेंध लगा कर एक साथ कई पेजरों में धमाका कर दिया.  घायलों में लेबनान में ईरान के राजदूत भी शामिल बताए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर आ रही है दिल दहलाने वाली तस्वीरें 

इरान से सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से यहां आम दिनचर्या में व्यस्त लोगों के पॉकेट्स में रखे पेजर्स फटे और धमाके होने शुरु हो गये. जानकारी के मुताबिक अब तक 2700 से ज्यादा लोग घायल हैं.

लेबनानी सरकार ने लोगों से कहा पेजर से दूर हटें

धमाके की खबर के साथ ही लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि लोग अपने अपने पेजर्स तुरंत फेंक दे, या उससे दूर हट जायें. लेबनानी ग्रुप हिजबुल्लाह ने इसे इजराइल की साजिश करार दिया है.

जब समाचार एजेंसी ऱॉयटर्स ने इजराइल से इसके बारे में प्रतिक्रिया लेनी चाही तो  इजराइल ने सवालों के जवाब देने से इंकार कर दिया.  लेबनानी समय के अनुसार ये घटना दोपहर करीब 345 बजे (GMT 1345) हुई.

इतने बड़े पैमाने पर इस तरह पेजर को हथियार बना कर उससे ब्लास्ट करने की ये अपने तरह की पहली घटना है. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि पेजर जैसे उपकरण में एक साथ ब्लास्ट कैसे और क्यों हुए होंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news