Friday, October 18, 2024

एलबीएस अकादमी के कर्मचारी ने महिला की वेशभूषा में की आत्महत्या 

साड़ी, लिपिस्टिक व गले में हार पहनकर की आत्महत्या 

दो दिन पहले महिला का रुप बनाकर लगाई थी व्हाट्सएप डीपी

मसूरी। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के कर्मचारी ने सरकारी आवास में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृतक की पहचान अनुकूल रावत (22) पुत्र विपेंद्र सिंह रावत निवासी ग्राम उफल्डा श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के रूप में की गई है। अनुकूल रावत एलबीएस अकादमी मसूरी में एमटीएस विभाग में कार्यरत था और सरकारी आवास में अकेले रहता था। कमरे के अंदर से शव महिला की वेशभूषा में मिला। बताया जा रहा है कि युवक ने साड़ी पहनी थी। लिपिस्टिक भी लगाई थी और गले में हार भी पहना था।

पुलिस के अनुसार दो दिन पहले भी युवक ने महिला का रूप बनाकर व्हाट्सएप डीपी भी लगाई थी। प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या मान रही है। मामले की जांच की जा रही है। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया हैप्पी वैली पुलिस चौकी में होमगार्ड सुभाष ने कर्मचारी के आत्महत्या करने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर तो कमरे के दरवाजा पर अंदर से ताला लगा हुआ था। पुलिस ने कारपेंटर को बुलाकर दरवाजा तुड़वाया और शव को फंदे से उतारा। परिजनों को सूचना दे दी गई है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news