Monday, February 24, 2025

यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड (UCC) के समर्थन में उतरे अधिवक्ता, PM MODI को भेजा 26 सूत्री ज्ञापन

प्रयागराज :  यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) यानी समान नागरिक संहिता को लेकर देश भर में चर्चा गर्म हो रही है. सियासी पार्टियां अपनी तमाम रैलियों और जनसभाओं में मोदी सरकार के इस प्रस्ताव (UCC) पर बात करती नजर आ रही है. सियासी पार्टियों के साथ साथ अब जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, आम लोग भी इस चर्चा (UCC)में शामिल हो रहे हैं.

वकीलों ने UCC के समर्थन में किया बैठक

संगम नगरी प्रयागराज के इलाहाबाद हाईकोर्ट लाइब्रेरी में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर राष्ट्रीय स्वराज परिषद एवं लोक सर्वोदय फाउंडेशन के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया  .अनुच्छेद 44 एक राष्ट्र एक सिविल कानून को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक  में अधिवक्ता और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए और वही अध्यक्ष सचिव भारतीय विधि आयोग के माध्यम से पीएम मोदी को 26 सूत्रीय ज्ञापन भेजा गया.

वकीलों ने UCC के पक्ष में अपना समर्थन जताया

प्रयागराज के बुद्धिजीवियों ने पीएम मोदी से ज्ञापन के जरिये कहा है कि हम भारत के लिए समान नागरिक संहिता बनाकर लागू करने का समर्थन करते हैं, ताकि यह देश के सैकड़ों कानूनों की जटिलता से खासतौर से ब्रिटिश हुकूमत के दौर में बने कानून से मुक्त हो जाए ,और हम सभी भारतीय गुलामी के कानूनों से संचालित सोने की हीन भावना से मुक्त हो सके . वही यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट का बुद्धिजीवी वर्ग ने समर्थन किया है.

खास समुदाय में है UCC का विरोध

देश भर में समान नागरिक संहिता यानी कॉमन सिविल कोड के प्रस्ताव को लेकर एक समुदाय में नाराजगी है.इसी मामले पर रविवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस के जन कर घेरा और आरोप लगाय कि मुसलमानों और अलपसंख्यकों की बीत करने वाली कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप हैं.

समान नागरिक कानून (UCC) पर चुप क्यों है कांग्रेस ?- असदुद्दीन औवेसी

जयपुर की सभा में ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस के लोग सिर्फ झूठ बोल बोलकर मुस्लिमो के वोट ले लेते हैं,लेकिन BJP को हरा नही सकती है. बीजेपी UCC की बात कर रही है,लेकिन कांग्रेस विधायक मुंह नही खोल रहे है.UCC पर कांग्रेस पार्टी खुलकर नहीं बोल रही पूरा सन्नाटा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news