पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी और जीशान अख्तर का नाम सामने आया है. यह दोनों लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जाते रहे हैं. अब इनको लेकर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने दोनों से अपने संबंधों को नकारा है. जबकि, पंजाब पुलिस ने दावा किया था कि जीशान अख्तर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है. वह बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में वांटेड है.
लॉरेंस बिश्नोई ने फेसबुक पर ‘जय श्री राम’ नाम के पेज से पोस्ट किया है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने पोस्ट में जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी के साथ अपने संबंधों को नकारा है. पोस्ट में कहा गया है कि वह जीशान अख्तर को नहीं जानते हैं. कहा गया है कि जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी दोनों मिलकर देशविरोधी गतिविधियां कर रहे हैं. उन दोनों मारने की धमकी दी है.
पोस्ट में लिखा- हम इन दोनों को मारेंगे
फेसबुक पर की गई पोस्ट में लिखा गया है “राम राम सभी भाइयों को, जो यह जीशान अख्तर है, न तो हम इसे जानते हैं और न ही कभी इससे हमारी कोई बात हुई है. यह शायद हमारे किसी भाई को जानता था और उससे कभी बात हुई होगी. उसी बात का फायदा उठाकर यह हमारा नाम इस्तेमाल कर रहा है और लोगों को कॉल करके पैसे मांग रहा है.” पोस्ट में आगे लिखा है, “जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी दोनों मिलकर देशविरोधी गतिविधियां कर रहे हैं. हम इन दोनों को मारेंगे. सभी भाइयों को सतर्क कर रहे हैं कि कोई भी इनसे बात न करे. अगर कोई भी हमारे नाम से कॉल करे तो पहले पुष्टि कर लें कि वह कौन है और कौन नहीं.
‘ऐसे लोगों से हमारा कोई वास्ता नहीं’
पोस्ट में लिखा है, “जो देश के खिलाफ कोई भी गतिविधि करते हैं, ऐसे लोगों से हमारा कोई लेना-देना नहीं है और न ही हम कभी देशविरोधी काम करेंगे.जो यह शहजाद भट्टी एडिट करके वीडियो डाल रहा है और कुछ मीडिया पर बोल रहा है कि मेरे भाई हैं, ऐसे लोगों से हमारा कोई वास्ता नहीं है.और जो यह आशु राणा उर्फ भानु राणा है, जो इन्हीं के साथ मिला हुआ है, इससे भी हमारा कोई संबंध नहीं है, जो हाल इनका होगा, वही इसका भी किया जाएगा.”