Friday, November 22, 2024

Lateral entry: एससी एसटी कोटा में कोटा के बाद लैटरल एंट्री के पक्ष में बोले मांझी- NDA में हमें ऐसा कही…

Lateral entry:लैटरल एंट्री को लेकर विपक्ष के हमलों से परेशान बीजेपी को अपनो का काफी साथ मिल रहा है. खासकर बिहार से उसके सहयोगी जतन राम माझी आरक्षण से जुड़े किसी भी मुद्दे पर उसके साथ मजबूती से खड़े है. पहले सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का मामले पर घिरी मोदी सरकार हो या फिर अब लैटरल एंट्री को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आरक्षण खत्म करने का जरिया बताया हो. माझी विपक्ष के हर बार पर पीएम नरेंद्र मोदी की ढाल बनकर खड़े नज़र आते है.

Lateral entry: NDA में हमें ऐसा कही न लग रहा कि आरक्षण छीनने की बात हो रही है-माझी

लैटरल एंट्री से आरक्षण खत्म करने की कोशिश के दावों पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “NDA में हमें ऐसा कही न लग रहा कि आरक्षण छीनने की बात हो रही है….जीतन मांझी बिहार में सबसे नीचे तपके के हैं उसे कैबिनेट में जगह दी. यह दर्शाता है कि वे अनुसूचित जाति को सम्मान देते और सबको सम्मान देते हैं इसलिए आरक्षण छीनने की बात नहीं है यदि आरक्षण छीनने की बात होती है तो मैं कैबिनेट मंत्री हूं मैं कैबिनेट में भी उनसे बात कर सकता हूं.”

कोटा में कोटा मामले पर भी मांझी ने दिया था मोदी का साथ

सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर को हटाने और कोटा में कोटा का प्रवाधान करने के सुधाव पर जीतन राम मांझी ने खुलकर बीजेपी का साथ दिया था, उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर मांझी ने साफ कहा था कि जो भी विरोध कर रहे हैं वे स्वार्थी लोग हैं. भुइयां, मुसहर, डोम, मेहतर जैसे अनुसूचित जाति लोग काफी पीछे हैं. आप आंकड़ा निकाल लीजिये कि इन समाज से कितने आईएएस अफसर हैं. जो चार प्रमुख जातियां इसका विरोध व्यक्त कर रहे हैं, तो क्या वही आरक्षण का लाभ लेते रहें, हम लोग नहीं लें.
जीतन राम मांझी ने आगे कहा था कि, समाज में जो आदमी बढ़ गया है वह बढ़ते रहे, लेकिन जो पीछे है उसका केयर नहीं किया गया है, इसीलिए हम हर हालत में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं.

ये भी पढ़ें-Lateral entry: लैटरल एंट्री दलितों, ओबीसी और आदिवासियों पर हमला है, बहुजनों से आरक्षण छीनने का प्रयास करता है-राहुल गांधी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news