Lateral entry:लैटरल एंट्री को लेकर विपक्ष के हमलों से परेशान बीजेपी को अपनो का काफी साथ मिल रहा है. खासकर बिहार से उसके सहयोगी जतन राम माझी आरक्षण से जुड़े किसी भी मुद्दे पर उसके साथ मजबूती से खड़े है. पहले सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का मामले पर घिरी मोदी सरकार हो या फिर अब लैटरल एंट्री को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आरक्षण खत्म करने का जरिया बताया हो. माझी विपक्ष के हर बार पर पीएम नरेंद्र मोदी की ढाल बनकर खड़े नज़र आते है.
Lateral entry: NDA में हमें ऐसा कही न लग रहा कि आरक्षण छीनने की बात हो रही है-माझी
लैटरल एंट्री से आरक्षण खत्म करने की कोशिश के दावों पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “NDA में हमें ऐसा कही न लग रहा कि आरक्षण छीनने की बात हो रही है….जीतन मांझी बिहार में सबसे नीचे तपके के हैं उसे कैबिनेट में जगह दी. यह दर्शाता है कि वे अनुसूचित जाति को सम्मान देते और सबको सम्मान देते हैं इसलिए आरक्षण छीनने की बात नहीं है यदि आरक्षण छीनने की बात होती है तो मैं कैबिनेट मंत्री हूं मैं कैबिनेट में भी उनसे बात कर सकता हूं.”
#WATCH बोधगया (बिहार): आरक्षण मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “NDA में हमें ऐसा कही न लग रहा कि आरक्षण छीनने की बात हो रही है….जीतन मांझी बिहार में सबसे नीचे तपके के हैं उसे कैबिनेट में जगह दी। यह दर्शाता है कि वे अनुसूचित जाति को सम्मान देते और सबको सम्मान… pic.twitter.com/G9UW7R3TBS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2024
कोटा में कोटा मामले पर भी मांझी ने दिया था मोदी का साथ
सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर को हटाने और कोटा में कोटा का प्रवाधान करने के सुधाव पर जीतन राम मांझी ने खुलकर बीजेपी का साथ दिया था, उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर मांझी ने साफ कहा था कि जो भी विरोध कर रहे हैं वे स्वार्थी लोग हैं. भुइयां, मुसहर, डोम, मेहतर जैसे अनुसूचित जाति लोग काफी पीछे हैं. आप आंकड़ा निकाल लीजिये कि इन समाज से कितने आईएएस अफसर हैं. जो चार प्रमुख जातियां इसका विरोध व्यक्त कर रहे हैं, तो क्या वही आरक्षण का लाभ लेते रहें, हम लोग नहीं लें.
जीतन राम मांझी ने आगे कहा था कि, समाज में जो आदमी बढ़ गया है वह बढ़ते रहे, लेकिन जो पीछे है उसका केयर नहीं किया गया है, इसीलिए हम हर हालत में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं.