Wednesday, March 12, 2025

Late AB Vajpayee Death anniversary : पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री साय ने किया उन्हें नमन

Late AB Vajpayee Death anniversary , रायपुर :  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहां अपने निवास में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न  श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर डॉ. रामप्रताप सिंह भी मौजूद रहे.

Late AB Vajpayee Death anniversary :  अटलजी ने इस भौगोलिक क्षेत्र को दी नई पहचान 

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल जी हमारे राज्य निर्माता है.छत्तीसगढ़वासियों का उनसे विशेष लगाव है. उन्होंने इस भौगोलिक क्षेत्र को नए राज्य के रूप में आकर देकर प्रदेशवासियों की भावनाओं का सम्मान किया. वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. पत्रकार, कवि और राजनेता के रूप में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी.

 अटलजी ने वैश्विक मंच पर अपनी  अमिट पहचान बनाई – विष्णु देव साय

भारत के प्रधानमंत्री के रूप में हो या विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अमिट छाप छोड़ी है. उनके प्रधानमंत्री रहते हुए देश में अनेकों ऐसी योजनाएं लागू की गई, जिसने ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल दी. श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल जी भारत के हर एक नागरिक की स्मृतियों में है.

अटल जी दलगत राजनीति से उपर रहने वाले नेता थे – विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वे ऐसा राजनेता थे, जिन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी का स्नेह मिला. अटल जी मां भारती की यश और प्रतिष्ठा के लिए आजीवन समर्पित रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्रद्धेय अटल जी के साथ मेरी अनेकों स्मृतियां हैं, जो मुझे हमेशा प्रेरित करती हैं. श्री साय ने कहा कि अटल जी युगपुरुष थे, उन्होंने सुशासन का मंत्र दिया और आज हम उसी रास्ते पर आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ का विकास सुनिश्चित कर रहे है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news