लखनऊ:सहारा श्री सुब्रत रॉय Subrata Roy का मुंबई के एक अस्पताल में 14 नवंबर 2023 को रात 10:30 बजे लंबी बीमारी के बाद कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण निधन हो गया. बीते कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था. बुधवार को चार्टर्ड प्लेन से उनका पार्थिव शरीर शाम को लखनऊ लाया गया.यहां उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया.लखनऊ में उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी गई.
Subrata Roy के निधन पर नेताओं ने जताया शोक
सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा सहारा समूह के प्रमुख श्री सुब्रत राय जी का निधन अत्यंत दुःखद है.प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें.उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सुब्रत राय जी ने अपने जीवनकाल में उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा कारोबार खड़ा किया था. आज वो हमारे बीच में नहीं रहे, हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दें. साथ ही परिवार को असहनीय पीड़ा को सहने की ताकत दे.बहुआयामी व्यक्ति के धनी व्यक्ति थे आज वो हमारे बीच में नहीं हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी किया शोक व्यक्त
सुब्रत राय के निधन पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया है.अखिलेश ने कहा कि श्री सुब्रत राय का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावनात्मक क्षति है.वे एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक अति संवेदनशील विशाल हृदय वाले व्यक्ति भी थे. वे अनगिनत लोगों के लिए सहारा बने थे.SP नेता शिवपाल सिंह यादव ने सुब्रत रॉय के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने श्रद्धांजली देते हुए लिखा, ‘सहाराश्री सुब्रत रॉय जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि!’
यहां होगा अंतिम संस्कार
गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे विपुल खंड से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. अंतिम यात्रा शहर के अंबेडकर चौराहा, गांधी सेतु होते हुए बैकुंठ धाम पहुंचेगी और अंतिम संस्कार होगा.गुरुवार को भैंसाकुण्ड में अंतिम संस्कार किया जाएगा.