Bihar News: बिहार के आरा में नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स यानी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(NDRF) के जवान नंद कुमार सिंह(Nand Kumar Singh) की मृत्यु रोड एक्सीडेंट में बुधवार की दोपहर हुई. जिसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पोस्टमार्टम हो जाने के बाद मृतक नंद कुमार सिंह(Nand kumar singh) को सलामी दी गई. यह सलामी एनडीआरएफ के जवानों ने दी. सलामी के दौरान एनडीआरएफ(NDRF) के कमांडेड सुनील कुमार सिंह, डंडपाल रणधीर सिंह समेत 50 से जवानों ने सलामी दी. एनडीआरएफ के जवानों ने मृतक नंद किशोर सिंह को आरा सदर के परिसर में ऑन स्पॉट सलामी दी है. जिसके लिए एनडीआरएफ की तरफ से सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई और पोस्टमार्ट के बाद उसे सलामी देकर विदा किया गया.
वहीं एनडीआरएफ के कमांडेड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यह एक दुखद घटना है. यह हमारे साथ लगभग 7 सालों ने थे। एनडीआरएफ से बीएसएफ में डेपुटेशन (नियुक्ति) आई थी. कल (मंगलवार) ही इनका डेपुटेशन का कार्य खत्म हुआ था. उसके बाद ये अपनी कार से घर जा रहे थे, तभी यह घटना घटी. उन्होंने बताया कि नंद कुमार सिंह हमारे साथ ऑफिस में वर्क करते थे. लेकिन ऑफिस के साथ साथ बाकी ऑपरेशन के लिए रेडी रहते थे. वहीं इस दुर्घटना में घर के सभी सदस्य को हल्की चोट लगी है. लेकिन बेटी अभी भी पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. जहां पर एनडीआरएफ के डॉक्टर और अस्पताल के डॉक्टर के साथ मिलकर इलाज किया जा रहा है. कल सुबह ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं मृतक के परिवार को सरकारी तौर तरीके से लाभ मिलेगा डिपार्टमेंट उसे दिलवाने में मदद करेगी.
बता दें कि मृतक नंद कुमार सिंह का ट्रांसफर 27 जून को बंगाल हुआ था. इसी यह जवान का परिवार सड़क के माध्यम से अपने गांव यानि आरा मझौआ, शिव गंगा नगर में घर पर छुट्टी में आ रहे थे. एक माह की छुट्टी लिए थे. लेकिन घर लौटने के दौरान ही यह हादसा घट गया. वहीं नंद कुमार सिंह ने मैट्रिक गांव से, स्नातक महाराजा कॉलेज आरा से किया था. बीएसएफ 2004 जहारीबाग में ज्वाइन किया था. मृतक की पत्नी टीचर है. जो एकवारी गांव मध्य विद्यालय नियोजन शिक्षिका है. बेटी इंटर कर मेडिकल की तैयारी कर रही थी. वहीं डॉन बॉस्को स्कूल में छठा में बेटा है. वहीं जवान का भाई कुंदन कुमार सिंह सीआईएसएफ (मुंबई) और एक भाई चंदन कुमार सिंह रेलवे(डी) रतलाम में है.