रांची: जमीन घोटाला (Land Scam Case) में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर मंगलवार को पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. इस मामले में कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. कोर्ट अब इस मामले में 23 अप्रैल को सुनवाई करेगी.
अपनी गिरफ्तारी के 75 दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने जमानत को लेकर सोमवार को कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जमीन घोटाला में ED ने हेमंत सोरेन समेत 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इस मामले में हेमंत सोरेन और बड़गाई अंचल के उप राजस्व कर्मी भानु प्रताप न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है.
इसी मामले में ईडी ने मंगलवार को सुबह सुबह रांची में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.
Land Scam Case: नौ लोगों के खिलाफ ED ने की छापेमारी
आपको बता दें कि सद्दाम के इनपुट के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ ईडी की छापेमारी चल रही है. JMM नेता अंतू तिर्की के बरियातू स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है, वही ठेकेदार विपिन सिंह और कांग्रेस नेता प्रियरंजन सराय के आवास पर पर ईडी ने छापेमारी की है. ईडी के अधिकारी अंतू तिर्की से पूछताछ कर रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) का पुराना कार्यालय के समीप अंतू तिर्की का आवास है.
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जमीन से जुड़े मामले को लेकर अंतू तिर्की के घर पर छापेमारी की गई है. अंतू तिर्की जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की अलग अलग टीमें रांची के तुपुदाना, बरियातू, मोरहाबादी और पंडरा इलाके में छापेमारी कर रही है.