Friday, April 18, 2025

नए नोएडा के लिए 16 हजार किसानों की ज़मीन, बनेंगे स्कूल, कॉलेज और पार्क – लाखों को मिलेगा रोजगार

नोएडा प्राधिकरण नए नोएडा का विकास करने जा रहा है. नए नोएडा का विकास दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र यानी (डीएनजीआइआर) के 209.11 वर्ग किमी (20911.29 हेक्टेयर) जमीन पर किया जाएगा. प्राधिकरण नए नोएडा की बसावट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने वाला है.

प्राधिकरण इसके लिए बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर के 80 गांव का ड्रोन सर्वे कराएगा. चयनित कंपनी को निर्देश दिया गया है कि वो 10 दिन में पीपीटी तैयार करे. इस पीपीटी की प्रस्तुती प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम के सामने की जाएगी. दरअसल, ड्रोन सर्व में कौनसे बिंदू शामिल किए गए हैं. ये पीपीटी के जरिये बताया जाएगा.

डेटा मिलाया जाएगा

सर्वे मे जो डेटा मिलेगा, उसका मिलान अक्टूबर 2024 की सेटलाइट मैप से होगा. ऐसा करने से अवैध निर्माणों का पता चल सकेगा. इसके बाद जिन लोगों ने अवैध निर्माण किया है उनको नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण करने काम होगा. अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल ने कहा कि पछले साल अक्टूबर में शासन ने डीएनजीआइआर के लिए अधिसूचना जारी की थी. उन्होंने बताया कि अधिसूचना के बाद 80 गांव में किसी भी प्रकार का निर्माण करने के लिए नोएडा प्राधिकरण से इजाजत लेनी जरूरी है.

अधिकारी सतीश पाल ने आगे कहा कि जिसने भी बिना इजाजत के निर्माण का काम किया होगा, उसका निर्माण अवैध माना जाएगा. इस दिन की सेटेलाइट तस्वीरें प्राधिकरण के पास है. ड्रोन सर्वे से जो डाटा एकत्र होगा उसका मिलान प्रधिकरण के पास मौजूद तस्वीरों से किया जाएगा. इसके बाद पता खसरों पर अवैध निर्माण का पता चल जाएगा.

मई में सर्वे शुरू होगा

अधिकारी ने कहा कि अधिसूचना के बाद कहां-कहां अवैध निर्माण कराया गया है. इस काम को करने से पहले ड्रोन सर्वे कंपनी दस दिनों में पीपीटी तैयार कर सीईओ के समक्ष उसकी प्रस्तुति देगी, जिसमें वो बताएगी कि उसने सर्वे में शामि किन किन बिंदुओं को अबतक शामिल किया है. 20 अप्रैल के बाद नोएडा प्राधिकरण में बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में अलग-अलग बिंदुओं और कंपनी जो सुझाव देगी उसी के आधार पर निर्देश दिया जाएगा. मई में सर्वे शुरू होगा और 10-15 दिनों में पूरा हो जाएगा.

1 चरण में 31,65 हेक्टेयर जमीन की जाएगी अधिग्रहित

बता दें कि नया नोएडा बसाने के पहले चरण में किसानों की आपसी सहमति से जमीन अधिग्रहित की जाएगी. मुआवजे की दर का निर्धारण जल्द हो जाएगा. सबसे पहले 15 गांवों की जमीन अधिग्रित की जाएगी. पहले चरण में 31,65 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी. नए नोएडा की बसावट 80 गावों की जमीन पर होगी. हर गांव में लगभग 200 किसान परिवारों के हिसाब से कुल 16 हजार किसान परिवार है. सभी के साथ बैठक की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news