Friday, November 8, 2024

Land For Job: ललन सिंह का बड़ा खुलासा, कहा – 2008 में मनमोहन सिंह को हमने ही बताया था

Land For Job: मुंगेर लोकसभा सीट से एक बार फिर NDA कैंडिडेट के रूप में राजीव रंजन सिंह यानी की ललन सिंह चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में अब ललन सिंह लगातार अपने संसदीय इलाके में जाकर लोगो से वोट की अपील कर रहे हैं. इसके साथ हु ललन सिंह JDU के कार्यकर्ताओं समंवय की बैठक भी कर रहे हैं जिसमे ऐसे बात भी बता रहे हैं जिसको लेकर उनपर कई बार सवाल भी उठाया गया है.

मुंगेर में एनडीए घटक दलों की समंवय बैठक में वर्तमान सांसद और प्रत्यासी ललन सिंह ने कहा कि विपक्षी जब पहले कहते थे कि ललन सिंह ने लालू यादव पर जांच बिठवाई है तब हम मन ही मन मुस्कराते थे की बात तो सच है. ललन सिंह ने खुद यह माना है कि साल 2008 में तत्कालिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को हमने कागज देकर बताया था कि बिहार में जमीन के बदले नौकरी घोटाला चल रहा है, जिसके बाद जांच हुई और सच सभी के सामने आ गया.

Land For Job – ललन सिंह ने लालू और नीतीश में बताया अंतर

इसके साथ ही ललन सिंह ने कहा की पीएम का नारा है- सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास. हमारे मुख्यमंत्री जी ने उसमे कुछ शब्द और जोड़े और फिर कहा कि सामाजिक न्याय के साथ विकास. ऐसे में दोनों बातों का मतलब देखा जाए तो एक ही है. लेकिन एक नेता या यूं कहे कि युवराज इन दोनों लगातार घूम रहे हैं और कह रहें है कि हमने रोजगार देने का काम किया है, लेकिन जब उनके पिता मुख्यमंत्री थे तब जमीन लिखवा कर रोजगार देते थे और यहां नीतीश कुमार गांधी मैदान में रोजगार देते हैं. यहीं अंतर है लालू और नीतीश में. ललन सिंह ने बताया कि हम अब दस लाख लोगो को नौकरी देने जा रहे हैं. जिसमे से लगभग पांच लाख लोगो को नौकरी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: Baba Ramdev: दूसरा माफीनामा भी हुआ नामंजूर, कोर्ट ने कहा- बाबा और बालकृष्ण ने ‘जानबूझकर अवज्ञा’ की

ललन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2024 के संघर्ष का बिगुल बज चूका है. युद्ध का आगाज़ हो चूका है और युद्ध का लक्ष्य भी निर्धारित है. ऐसे में NDA के कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि मैदान मून कूद जाएं और विजय प्राप्त करें, ताकि प्रधानमंत्री मोदी 400 पार का नारा दिया तो बिहार में 40 सीट हासिल करनी हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news