संवाददाता अभिषेक कुमार, हाजीपुर : वैशाली जिला के राघोपुर के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत करमोपुर में भूमि को लेकर Land Dispute में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.दोनों पक्षों में लगभग पांच लोग बुरी तरीके से घायल हो गए हैं .जिन्हें आनंन- फानन में इलाज के लिए राघोपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया है. वहीं पटना के NMCH में सभी का इलाज जारी है.
Land Dispute में FIR दर्ज
मारपीट में एक पक्ष के मित लाल राय,नदीप राय,विपत राय एवं दूसरे पक्ष के अखिलेश राय ,दहाउर राय गंभीर रूप से घायल हो गए.दोनों पक्ष की ओर से रुस्तमपुर ओपी में FIR के लिए आवेदन दिया गया है.जिसमें पुलिस दोनों पक्ष की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर FIR दर्ज कर दिया है.वही दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. वह पूरा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो गया है. जिसमें ट्रैक्टर से खेत जोतने के दौरान पूरी मारपीट की घटना हुई है.जिसमें दोनों तरफ से लगभग 50 की संख्या में लोग एक दूसरे पर लाठी मार रहे हैं .वही मारपीट के दौरान किसी ने पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया .वह वीडियो अब वायरल हो गया है.
पुलिस जांच में जुटी
अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.वही बताया गया है. कि राघोपुर में फसल रोपण एवं काटने के समय हरदम ऐसी घटना होती रहती है. दोनों पक्ष से FIR में गोली चलाने के भी बात भी लिखकर पुलिस को दिया गया है.रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत करमोपुर में जमीनी विवाद में मारपीट हुआ है. दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.वीडियो के आधार पर भी जांच पड़ताल की जायेगी.