Monday, December 23, 2024

लालू यादव का सिंगापुर में हुआ सफल किडनी ट्रांसप्लांट, बेटी रोहिणी ने दी पिता को किडनी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल रहा. बेटी मीसा भारती ने इस बात की जानकारी ट्वीट के ज़रिए दी. मीसा भारती ने ट्वीट किया,”पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है, पापा अभी ICU में हैं, होश में हैं और बातें कर पा रहे हैं. आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद!”

आपको बता दें सुबह उनकी बेटी रोहिणी आचार्य का सफल ऑपरेशन हुआ था. रोहिणी ने पिता को अपना किडनी दी है. फिलहाल रोहिणी आचार्य पूरी तरह ठीक हैं. बताया जा रहा है कि लालू यादव के ऑपेरशन में लगभग 4 घंटे का समय लगा.

रोहिणी आचार्य का ऑपेरशन सफल हो गया है-मीसा भारती
रोहिणी आचार्य की बड़ी बहन मीसा भारती ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से ये जानकारी दी है कि उनकी छोटी बहन रोहिणी आचार्य का ऑपेरशन सफल हो गया है. और अब वे बिल्कुल ठीक हैं. रोहिणी आचार्य एक डोनर के तौर पर अस्पताल में एडमिट हैं, जिनका ऑपेरशन पूरा हो चूका है. अब यही किडनी लालू यादव को लगाई जा रही है. रविवार को डॉक्टर्स ने सलाह दी थी कि ऑपरेशन से पहले उनका प्री-सर्जरी टेस्ट किया जाए, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया. आपको बता दें, लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी डोनेट कर रही हैं. रोहिणी अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं. इस वक्त लालू यादव के परिवार के ज्यादातर सदस्य सिंगापुर में ही हैं. ऑपरेशन से पहले रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा था- हम तैयार हैं. अब उनका ऑपेरशन पूरा हो चूका है और लोग उन्हें लालू की शेरनी बेटी बता रहे हैं.

तेजस्वी पहुंचे सिंगापुर, तेज प्रताप ने किया पिता के लिए पूजा
आपको बता दें, लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के साथ सिंगापुर रवाना हुए थे. जबकि लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती पहले से ही सिंगापुर में हैं. लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसप्लांट के बीच तेज प्रताप यादव ने की पूजा. तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ”मेरे पिता श्री लालू प्रसाद जी के स्वास्थ्य कामना को लेकर आज पटना स्थित अपने आवास पर महामृत्युंजय एवं रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया.”

लंबे समय से है किडनी की समस्या
आपको बता दें, लालू प्रसाद यादव को किडनी से जुड़ी समस्या है, जिसके लिए वे सिंगापुर गए हैं. लालू यादव लंबे समय से किडनी से जुड़ी बिमारियों से जूझ रहे हैं. कई बार उनकी हालत बेहद खराब भी हो जाती है. पिछले दिनों उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी. इसके बाद बिना देरी किए लालू सिंगापुर गए और वहां के डॉक्टर्स से चेकअप कराया. गया था जिसके बाद सोमवार को उनका सफल किडनी ट्रांसप्लांट कर दिया गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news