Tuesday, December 24, 2024

Lalu Yadav ने पूछा सवाल,टनल में फंसे श्रमिकों को बचाने में नरेंद्र मोदी का क्या योगदान है ?

उत्तरकाशी:सिल्क्यारा के सुरंग में फंसे 41 मजदूरों ने 28 नवम्बर को जिंदगी की जंग जीत ली है. 17 दिनों से सुरंग में फंसे मजदूर लंबी जंग के बाद मौत के मुंह से बाहर आ गए .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों से बात कर उनका हाल जाना. और सभी को आश्वासन दिया कि सरकार उनका पूरा ख्याल रख रही है. इसके बाद चारो तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की वाहवाही होने लगी. पीएम मोदी की हो रही वाहवाही पर सवाल उठाते हुए RJD प्रमुख लालू यादव Lalu Yadav ने सवाल पूछा है कि मजदूरों को निकालने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्या योगदान है? Lalu Yadav ने कहा कि  ये खुशी की बात है कि मजदूर मौत के मुंह से  बाहर निकाल गये हैं लेकिन उन्हें निकालने वाले  एक्सपर्ट और टेक्निकल टीम के लोग हैं .

Lalu Yadav बिहार के श्रमिकों को अपने खर्चे पर लायेगी सरकार

बुधवार की शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा की टनल से निकाले गये बिहार के  श्रमिकों को सरकार अपने खर्चे पर उनके घर तक पहुंचायेगी .सरकार उत्तराखंड टनल से सुरक्षित निकाले गए बिहार के पांच मजदूरों को बिहार सरकार अपने खर्चे पर लायेगी.उनको सुरक्षित बिहार लाने के लिए श्रम संसाधन विभाग ने एक अधिकारी को उत्तराखंड भेजा है. श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार पांच श्रमिकों को बिहार लाने के लिए दिल्ली से एलईओ को भेजा गया है, जो ऋषिकेश एम्स पहुंच जाएंगे.उत्तराखंड भेजे गए श्रम अधिकारी को कहा गया है कि बिहार के सभी श्रमिकों को लाने के लिए समुचित व्यवस्था करें, क्योंकि श्रमिकों ने विकट परिस्थितियों में टनल में काफी कुछ सहा है.इसलिए विभाग इन्हें नियम अनुसार पुरस्कृत भी करेगी और सम्मान भी करेगी.

पीएम ने श्रमिक सबाह अहमद से की बात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सबाह अहमद से फोन पर बात की. उन्होंने बातचीत में मजदूरों के धैर्य और साहस की सराहना की. सबाह ने भी पीएम को सही तरीके से सुरंग की आपबीती सुनाई.मजदूरों को लीड करने सुपरवाइजर सबाह अहमद ने बताया कि प्रधानमंत्री से बात करने की सूचना मिलने पर उन्हें काफी खुशी हुई .सबाह अहमद ने बताया कि सबसे पहले प्रधानमंत्री ने हमारे और हमारे सभी साथियों को बधाई दी और कहा कि 17 दिन काम नहीं होते.इन 17 दिनों में सुरक्षित बाहर निकालने की केदारनाथ भगवान की कृपा बताइए और इसके साथ ही परिवार वालों का पुण्य भी बताया.

सुरंग में लगे भारत माता की जय के नारे

टनल में फंसे मजूदरों के सफल बचाव अभियान के बाद उत्साहित बचाव दल ने सिल्कयारा सुरंग के अंदर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए.वहीं 41 श्रमिकों को बचाने वालों में शामिल NDRF कर्मी मनमोहन सिंह रावत ने कहा, “मैं जैसे ही टनल के अंदर पहुंचा तो सभी श्रमिक बहुत खुश थे .यह हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news