शुक्रवार को लैंड फॉर जॉब स्कैम केस (Land for Job Scam) में ED फिर सक्रिए नजर आई. दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक इस मामले के तहत छापे मारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि कुल 15 जगह ईडी की टीम पहुंची है.
पटना में पूर्व विधायक बिल्डर अबू दोज़ाना के ठिकानों पर छापेमारी
पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दोज़ाना के तीन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. ये छापेमारी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित हारून नगर स्थित आवास , एसपी वर्मा रोड स्थित ऑफिस और आर पी एस मोड़ दानापुर स्थित ऑफिस में छापेमारी चल रही है. इसके अलावा सुरसंड स्थित गाँव पर भी छापेमारी चल रही है . दोज़ाना का नाम IRCTC मामले में सामने आया था. पटना में बन रहे मॉल का निर्माण दोज़ाना की कंपनी ही कर रही थी.
दिल्ली में लालू यादव की बेटियों के घर छापेमारी
इसके अलावा दिल्ली और मुंबई मे भी लालू प्रसाद की तीन बेटियों के यहाँ जाँच चल रही है. हेमा, रागिनी और चंदा जिनके घर दिल्ली में है उनके घर भी ईडी की टीम पहुंची है. खबर ये भी है कि ईडी इस मामले में (Land for Job Scam) की टीम बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के दिल्ली आवास पर भी पहुंची है.
होली से पहले सीबीआई ने राबड़ी देवी और लालू यादव से की थी पूछताछ
आपको बता दें 5 मार्च यानी सोमवार को सीबीआई ने इसी मामले (Land for Job Scam) में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके आवास पर 4 घंटे पूछताछ की थी. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव दोनों मां के साथ उस वक्त घर में मौजूद थे. जबकि 6 तारीख को दिल्ली में राज्य सभा सांसद और लालू यादव की बेटी मीसा भारती के घर सीबीआई पहुंची थी और 2 घंटे तक आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव से पूछताछ की थी.
क्या है मामला
लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री हुआ करते थे, उस वक्त जमीन के बदले नौकरी (Land for Job Scam) से जुड़ा हुआ ये मामला है और इसी मामले में पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम ने सुबह 10 सर्कुलर आवास पर पहुंची, जहां तमाम पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षाकर्मी और तमाम लोग मौजूद है, किसी भी सुरक्षाकर्मी को अंदर बाहर जाने की इजाजत नहीं है.
आपको बता दें इस मामले (Land for Job Scam) में पहले लालू यादव , राबड़ी देवी और मीसा भारती को राउज एवेन्यू कोर्ट से समन जारी हुआ था. सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट ने 15 मार्च को पेश होने को कहा था.
ये भी पढ़ें- Bihar Liquor policy: क्या छत्तीसगढ़ में भी होगी शराबबंदी? बिहार की शराबबंदी…