Friday, February 7, 2025

Lalu Yadav: झारखंड में ‘इंडिया’ के लिए अपनी खोई ज़मीन वापस पाने की रणनीति लेकर पहुंचे हैं लालू यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू यादव  अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ झारखंड दौरे पर है. लालू यादव ने अपने दौरे की शुरुआत बैद्यनाथ धाम में दर्शन करके की, जिसके बाद वो बासुकीनाथ धाम में पहुंचें और यहां पूजा-अर्चना की.

लालू प्रसाद ने देवघर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन किये

झारखंड पहुंचे लालू यादव सुबह सबसे पहले पत्नी राबड़ी देवी के साथ देवघर में बैद्यनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे. यहां लालू यादव ने पूजा अर्चना भी की. खबर है कि लालू यादव इसके बाद फौजदारी दरबार में भी हाजिरी लगाएंगे.

INDIA गठबंधन की जीत की मांगी दुआ- लालू यादव

झारखंड के दुमका में RJD प्रमुख लालू यादव ने पत्रकारों के सवालों के भी जवाब दिए. लालू यादव ने कहा कि, “हमने भगवान से कामना की है कि देश को बदलिए और INDIA गठबंधन को विजय बनाइए. देश में अत्याचार बढ़ गया और नरेंद्र मोदी ने कोई काम नहीं किया सिर्फ झूठ बोला.”

झारखंड में ‘इंडिया’ के लिए ज़मीन तैयार करने पहुंचे है लालू यादव

सालों बाद लालू यादव झारखंड आए है. झारखंड में कभी आरजेडी का दबदबा हुआ करता था. झारखंड बनने से पहले अखंड बिहार के इस क्षेत्र से 14 विधायक और फिर वर्ष 2000 में अलग झारखंड राज्य के गठन के समय आरजेडी के यहां नौ विधायक हुआ करते थे. पलामू, चतरा और कोडरमा लोकसभा सीट पर भी आरजेडी का कब्जा होता था. बात अगर 2005 विधानसभा चुनाव की करें तो आरजेडी के यहां 7 विधायक चुने गए थे. जिसमें से एक अन्नपूर्णा देवी फिलहाल मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री है.
इतना ही नहीं जेडीयू की भी झारखंड में अच्छी खासी पकड़ हुआ करती थी. झारखंड में कभी जदयू के पांच विधायक भी होते थे. इतना ही नहीं अभी भी जदयू का झारखंड से एक सांसद है. राज्यसभा सांसद खीरू महतो झारखंड से हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि लालू यादव झारखंड इन्हीं जदयू के कुर्मी, आरजेडी के यादव-मुसलमान और दूसरे कांग्रेस विचारधारा से जुड़ें मतदाताओं को एकजुट कर बीजेपी को यहां कड़ी टक्कर देने की रणनीति बना एनडीए (NDA) को 2024 लोकसभा चुनाव में शिकस्त देने पहुंचे हैं.

झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 12 एनडीए के पास है

हलांकि वक्त के साथ एनडीए यानी बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी आजसू ने लोकसभा चुनाव में तो अपना परचम लहरा लिया है. एनडीए के पास यहां की 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटे हैं. हलांकि राज्य में सरकार ज़रुर जेएमएम की है. और हाल के डुमरी विधानसभा उपचुनाव में JMM की बेबी देवी ने AJSU की यशोदा देवी को 17153 वोटों से हराया हैं.

ये भी पढ़ें- Mahatma Gandhi : Joe Biden,Rishi Sunak समेत तमाम राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे राजघाट,PM Modi ने किया…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news