Thursday, October 17, 2024

Lalu Yadav ने नीतीश कुमार से नाराजगी पर दिया ये जवाब, सब बिके हुए हैं

दिल्ली: इंडिया गठबंधन I.N.D.I.A Alliance की चौथी बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की नाराजगी की बात सामने आ रही थी. इस पर लालू यादव Lalu Yadav ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक बहुत पॉजिटिव हुई. आगे उन्होंने कहा कि मीडिया के लोगों के लिए कहा कि ये पीएम नरेंद्र मोदी से बिके हुए हैं. कुछ भी हमलोग तय करे तो उसको उल्टा प्रजेंट करना है. नीतीश कुमार और हम लोग कोई नाराज नहीं हैं. सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं.

Lalu Yadav
Lalu Yadav

Lalu Yadav ने कहा कि ये सब फालतू बात

लालू प्रसाद यादव ने आगे बताया कि बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर बात हुई है. जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा भी करना है.इंडिया गठबंधन को तेजी से बढ़ाना है.वहीं सुशील मोदी का ये दावा है की ललन सिंह की दोस्ती लालू यादव से बढ़ गई है, इसलिए सीएम नीतीश कुमार ललन सिंह को जेडीयू अध्यक्ष के पद से हटाने जा रहे हैं. इस दावा पर आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि ये सब फालतू बात है.इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ये तय हुआ कि कांफ्रेंस में कुछ लोग जाकर ब्रीफ कर देंगे, लेकिन कुछ पत्रकार अपनी मानसिकता के कारण उलूल-जुलूल खबर चला रहे हैं. नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है.

बैठक में ये नेता रहे शामिल

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक मंगलवार को हुई. जिसमें अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई. नई दिल्ली में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजीव रंजन सिंह, शिवसेना से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती, अपना दल से कृष्णा पटेल एवं पल्लवी पटेल और कई अन्य नेता शामिल हुए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news