Thursday, February 6, 2025

गिरिराज सिंह की स्वाभिमान यात्रा से भड़के लालू प्रसाद ,कहा मेरे रहते कोई कैसे करा देगा दंगा ?

Giriraj Singh Swabhiman Yatra : बिहार में भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा निकाले जा रहे स्वाभिमान यात्रा और इस यात्रा के दौरान दिये जा रहे उकसाऊ बयान को लेकर  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भड़क गये हैं. लालू प्रसाद ने गिरीराज सिंह की यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा है उन्हें (गिरिराज सिंह को ) ऐसी ही बातें करने की आदत है. लालू यादव ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. नीतीश कुमार के भाजपा के साथ सरकार बनाने के बाद से भ़ड़के लालू यादव ने कहा कि भाजपा के राज और नीतीश कुमार के राज में कोई अंतर नहीं है. गिरीराज सिंह ऐसी बातें बोलते ही रहते हैं.

Giriraj Singh Swabhiman Yatra :  मेरे रहते बिहार में कोई दंगा फसाद नहीं करा सकता -लालू यादव

राजद सुप्रीमो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके रहते कोई भी बिहार में दंगा-फसाद नहीं करा सकता है. बिहार में हिंदु-मुस्लिम सब एक हैं. लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां जो कुछ हो रहा है उसके लिए खुद नीतीश कुमार ही जिम्मेदार हैं.

भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने निकाली हिंदु स्वाभिमान यात्रा

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों बिहार के सीमांचल के इलाकों में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं.इस यात्रा को दौरान गिरिराज सिंह कटिहार. पूर्णिया, अररिया और  किशनगंज जिले पहुंचे जहां जगह जगह पर उन्होंने कहा कि हिंदुओं को एकजुट होना होगा. गिरिराज सिंह हिंदुओं से एकजुट होने की अपील करते नजर आये.

सीमांचल में बंग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया

गिरिराज सिंह ने बिहार के सीमांचल इलाके में  बंग्लादेश से आये रोहिंग्या और अन्य समुदाय के लोगो के घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने जगह जगह  पर कहा कि इस इलाके में जो हालत हैं,यहां हिंदु खतरे में दिखाई दे रहा है. बड़ी आबादी मुस्लिमों की हो गई है.

भाजपा नेता प्रदीप सिंह का बयान वायरल

इसी यात्रा के दौरान भाजपा के एक नेता प्रदीप सिंह का एक बयान वायरल है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. इस बयान पर विपक्ष हमलावर है. विपक्ष की तऱफ से लालू प्रसाद यादव और  तेजस्वी यादव लगातार विरोध जता रहे हैं.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के एक सांसद बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दे रहें हैं, जबकि इस देश की मिट्टी में सबकी महक है और देश की आजादी में सभी का योगदान है.तेजस्वी यादव ने प्रदीप सिंह के बयान पर उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखा तो उसकी ईंट से ईंट बजा देंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news