Giriraj Singh Swabhiman Yatra : बिहार में भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा निकाले जा रहे स्वाभिमान यात्रा और इस यात्रा के दौरान दिये जा रहे उकसाऊ बयान को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भड़क गये हैं. लालू प्रसाद ने गिरीराज सिंह की यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा है उन्हें (गिरिराज सिंह को ) ऐसी ही बातें करने की आदत है. लालू यादव ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. नीतीश कुमार के भाजपा के साथ सरकार बनाने के बाद से भ़ड़के लालू यादव ने कहा कि भाजपा के राज और नीतीश कुमार के राज में कोई अंतर नहीं है. गिरीराज सिंह ऐसी बातें बोलते ही रहते हैं.
Giriraj Singh Swabhiman Yatra : मेरे रहते बिहार में कोई दंगा फसाद नहीं करा सकता -लालू यादव
राजद सुप्रीमो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके रहते कोई भी बिहार में दंगा-फसाद नहीं करा सकता है. बिहार में हिंदु-मुस्लिम सब एक हैं. लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां जो कुछ हो रहा है उसके लिए खुद नीतीश कुमार ही जिम्मेदार हैं.
भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने निकाली हिंदु स्वाभिमान यात्रा
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों बिहार के सीमांचल के इलाकों में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं.इस यात्रा को दौरान गिरिराज सिंह कटिहार. पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिले पहुंचे जहां जगह जगह पर उन्होंने कहा कि हिंदुओं को एकजुट होना होगा. गिरिराज सिंह हिंदुओं से एकजुट होने की अपील करते नजर आये.
सीमांचल में बंग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया
गिरिराज सिंह ने बिहार के सीमांचल इलाके में बंग्लादेश से आये रोहिंग्या और अन्य समुदाय के लोगो के घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने जगह जगह पर कहा कि इस इलाके में जो हालत हैं,यहां हिंदु खतरे में दिखाई दे रहा है. बड़ी आबादी मुस्लिमों की हो गई है.
भाजपा नेता प्रदीप सिंह का बयान वायरल
इसी यात्रा के दौरान भाजपा के एक नेता प्रदीप सिंह का एक बयान वायरल है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. इस बयान पर विपक्ष हमलावर है. विपक्ष की तऱफ से लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव लगातार विरोध जता रहे हैं.
In Bihar’s Araria, BJP MP Pradeep Singh said “If you want to live in Araria, you will have to convert to Hinduism and then marry people of the same caste”. Singh made the statement while addressing gathering during the Hindu Swabhiman Yatra led by Union Minister Giriraj Singh. pic.twitter.com/zgvnI0HXCO
— Waquar Hasan (@WaqarHasan1231) October 22, 2024
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के एक सांसद बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दे रहें हैं, जबकि इस देश की मिट्टी में सबकी महक है और देश की आजादी में सभी का योगदान है.तेजस्वी यादव ने प्रदीप सिंह के बयान पर उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखा तो उसकी ईंट से ईंट बजा देंगे.
आज भाजपा के एक सांसद ने बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया और आज ही उस सांसद को नीतीश कुमार जी ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करा दी।
इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आज़ादी में सबका योगदान है। मैं हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूँ कि जब तक मेरी साँस है मैं बिहार को… pic.twitter.com/mbz5IeAY9x
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 22, 2024