Bihar Mahila Samvad Yatra : बिहार सीएम नीतीश कुमार 15 दिसंबर से राज्य में महिला संवाद यात्रा शुरु करने जा रहे हैं.आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. यही कारण है कि यात्रा को लेकर बिहार में राजनीति गर्मा गई है. इस यात्रा को लेकर राजद प्रमुख लाल प्रसाद यादव ने ऐसा बयान दे दिया है कि राज्य में बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है.
Bihar Mahila Samvad Yatra : महिला सशक्तिकऱण के कामों का जायजा लेंगे सीएम नीतीश
जदयू का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार राज्य भर की महिलाओं के साथ उनके सशक्तिकरण के लिए किये गये कार्यो के बारे में बात करेंगे. नीतीश कुमार के शासन काल में सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए बहुत से कार्य किये हैं.अस लिए अब सीएम नीतीश कुमार खुद जमीन पर जाकर इस बात का जायजा लेंगे कि उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकऱण के लिए जो कार्य किये हैं, उनका जमीन पर क्या असर है.
लालू प्रसाद यादव ने की आपत्तिजनक टिप्पणी
नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर बिहार में बयानबाजी जारी है. नीतीश कुमार की ये यात्रा से राजद को नागवार गुजर रही है .. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस यात्रा को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है. लालू प्रसाद ने महिला संवाद यात्रा को लेकर कहा कि नीतीश कुमार यात्रा के लिए जा रहे हैं. ये अच्छा है. वो अपनी आंखें सेंकने जा रहे हैं.
#Watch: RJD leader Lalu Prasad Yadav sparked controversy with ‘lewd’ remarks about Bihar CM Nitish Kumar’s upcoming women’s rally.
When asked about Nitish’s ‘Mahila Samvad Yatra’ slated for mid-December, the former Bihar chief minister Lalu Yadav told reporters, “Nayan sekne ja… pic.twitter.com/YfPlwuuC0a
— Mirror Now (@MirrorNow) December 10, 2024
लालू यादव के बयान से हो रही है राजद की फजीहत
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की इस टिप्पणी पर भाजपा और जदयू से कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है. लालू प्रसाद के के इस बयान पर उनकी और पार्टी दोनो की जमकर फीजहत हो रही है और लोग महिलाओं के बारे में राजद की सोच को लेकर बात कर रहे हैं.इनकी सोच को लेकर बात कर रहे हैं. बीजेपी नेता शानवाज हुसैन का कहना है कि लालू जी जिस तरह की बात कर रहे उससे तो लोग उनसे अब डरेंगे, क्योंकि लोगों की ये पचा चल गया है कि उनका महिलाओं को देखने का नजरिया क्या है .
Patna, Bihar: On RJD Supremo Lalu Prasad Yadav’s remarks about Nitish Kumar’s “Mahila Samvad Yatra,” BJP leader Syed Shahnawaz Hussain says, “What has happened to Lalu Ji? He used to call Nitish Kumar Ji his brother, companion, and friend. What kind of thoughts does he have… pic.twitter.com/suWkNgqfPM
— IANS (@ians_india) December 10, 2024
बिहार में अगले साल है विधानसभा का चुनाव
नीतीश कुमार की ये यात्रा अगले साल होने वाले चुनावों के लिए महत्वपूर्ण है. बिहार में 45 फीसदी से ज्यादा वोटर महिलाएं हैं.माना जाता है कि महिलाए नीतीश कुमार की कोर वोट बैंक हैं. यही काऱण है कि नीतीश कुमार महिला वोटर्स से संवाद के जरिये एक बार फिर से विधानसभा चुनाव से पहले माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए निकल रहे हैं.