पटना : आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा (MANOJ JHA) की कविता से शुरु हुए सियासी बवाल के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (LALU PRASAD) ने एक बड़ा बयान दिया है. लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा (MANOJ JHA) के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि मनोज झा विद्वान व्यक्ति हैं.
#WATCH | Patna, Bihar: On RJD MP Manoj Jha's remark, former CM of Bihar and RJD Chief Lalu Prasad Yadav says, "…Manoj Jha Ji is a scholar person… He has said right… He has not said anything against Thakur or Rajput…" pic.twitter.com/hQCwWqx7Wa
— ANI (@ANI) September 28, 2023
‘MANOJ JHA ने कोई गलतबयानी नहीं की’- लालू प्रसाद,RJD प्रमुख
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने सांसद मनोज झा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही है .उन्होने किसी को ठेस नहीं पहुंचाया है,कुछ लोग जानबूझकर उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस पूरे मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन और उनके बेटे की नाराजगी पर आरजेडी प्रमुख ने कहा कि किसी को टारगेट करते मनोज झा ने कविता नहीं पढ़ी थी. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मनोज झा ने राज्यसभा में बिल्कुल सही तरीके से अपनी बात रखी थी.
नीतीश जी और हमारी मुलाकात अनौपचारिक – LALU PRASAD,RJD
अचानक मिलने पहुंचे नीतीश कुमार से मुलाकात पर आरजेडी प्रमुख ने कहा कि हमारी मुलाकात होती रहती है, कोई खास बात नहीं है. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि INDIA ALLIANCE में सीटों को लेकर दोनों के दलों (RJD-JDU) के बीच अभी मामला तय नहीं हुआ है, इसी मामले पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान बात हुई.