Saturday, July 27, 2024

पटना से दिल्ली पहुंचे लालू प्रसाद यादव,किडनी के इलाज के लिए जायेंगे सिंगापुर

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने किडनी के इलाज के ले पटना से दिल्ली  पहुंचे. दिल्ली से वो सिंगापुर अपने किडनी के इलाज के ले रवाना होंगे.दरअसल लालू प्रसाद यादव लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीडित हैं,उनकी दोनो किडनी खराब हो चुकी हैं. जेल में रहने और जेल से बाहर आने के दौरान लगातार किडनी के लिए उनका चलता रहा है,लेकिन पासपोर्ट जब्त होने कारण उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चलता रहा. लालू प्रसाद यादव देश से बाहर जाकर अपना इलाज करवाना चाहते थे लेकिन पासपोर्ट ना होने के कारण अब तक नहीं जा पा रहे थे.उन्होंने अदालत से भारत से बाहर जाकर  इलाज कराने की इजाजत मांगी थी जो उन्हें मिल गई है. अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे,जहां उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है.

इस बीच पटना से निकलते निकलते लालू प्रसाद ने यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लगाये आरोपों पर जवाब दिया.आरजेडी सुप्रीमो ने आरोपों के जवाब देते हुए कहा कि 2024 में बीजेपी का सफाया हो जाएगा और अमित शाह रिटायर हो चुके हैं.

Latest news

Related news