कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक फतेहाबाद की रैली के बाद नीतीश और तेजस्वी सीधे दस जनपथ पहुंचेंगे. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पहले से ही दिल्ली में हैं. नीतीश और तेजस्वी के साथ लालू प्रसाद भी सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इन सभी नेताओं की एक साथ सोनिया गांधी से मुलाकात होनी है. इस मुलाकात में नीतीश कुमार क्षेत्रीय दलों को कांग्रेस के साथ एक मंच पर लाने की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार ये नेता मिलसर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ मजबूत विपक्ष तैयार करने की जुगत में हैं.