पटना (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ): गुरुवार को लंबे समय बात लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी के साथ विधानसभा पहुंचे. आरजेडी सुप्रीमों यहां अपने दो राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होने पहुंच थे. लालू जब विधानसभा पहुंचे तो उनका सामना सीएम नीतीश कुमार से हो गया. महागठबंधन की सरकार जाने के बाद ये पहला मौका था जब लालू और नीतीश आमने सामने आए.
मोनज झा औ संजय यादव ने भरा पर्चा
RJD के राज्यसभा उम्मीदवार मनोज झा और संजय यादव के नॉमिनेशन फाइल किया. मनोज झा को जहां पार्टी ने एक बार ओर राज्यसभा भेजने का फैसला किया है वहीं संजय यादव नई इंट्री हैं
RJD के राज्यसभा उम्मीदवार मनोज झा और संजय यादव के नॉमिनेशन के लिए विधानसभा पहुंचे लालू यादव और राबड़ी देवी. पोर्टिको में लालू यादव और नीतीश कुमार का हुए आमना-सामना #Bihar #BiharNews #biharpoltics #LaluPrasadYadav #NitishKumar #RajyasabhaElection2024 #manojjha #sanjayyadav #RJD pic.twitter.com/OxMJnWDZcX
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 15, 2024
पाला बदलने के बाद पहली बार आमने-सामने थे लालू-नीतीश
बिहार विधानसभा में लालू यादव जिंदाबाद के नारों के बीच लालू यादव जब पोर्टिको में दाखिल हो रहे थे तभी सीएम नीतीश कुमार सामने से आ गए. सीएम नीतीश ने बड़े भाई लालू यादव को देखा तो मुस्कुरा दिए. हाथ जोड़े और हाल पूछा. लालू यादव ने भी हंस कर जवाब दिया. बेटे तेजस्वी यादव ने भी चाचा नीतीश कुमार से कुछ कहा, क्या कहा ये नारेबाज़ी के चलते सुनाई नहीं दिया लेकिन जो भी कहा मुस्कुरा के कहा और इस मुलाकात में कटुता रत्ती भर भी नज़र नहीं आई.
जब नीतीश कुमार और लालू यादव आये आमने-सामने! #LaluYadav #TejashwiYadav #NitishKumar pic.twitter.com/xiuEVdkSAw
— Deepak Singh (@SinghDeepakUP) February 15, 2024
बीजेपी और कांग्रेस ने 14 फरवरी को किया था नामांकन
आपको बता दें राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था. बिहार से राज्यसबा की 6 सीटों के लिए पर्चा भरा जाना था. बीजेपी और कांग्रेस ने कल यानी 14 फरवरी को ही पर्चा दाखिल कर दिया था. एनडीए की और से संजय झा, भीम सिंह और धर्मशिला गुप्ता राज्यसभा के लिए उममीदवार है तो कांग्रेस के अखिलेश सिंह ने भी 14 फरवरी को नामांकन कर दिया है.
गरीबों के मसीहा आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी की उत्साह और मनोबल बढ़ाने वाली उपस्थिति में आज विधानसभा में राज्यसभा के दोनों उम्मीदवार श्री @sanjuydv जी और श्री @manojkjhadu जी ने अपना नामांकन दाखिल किया। आपदोनों को नामांकन की हार्दिक बधाई। हमें आशा है कि आप दोनों समाजवादी… pic.twitter.com/c2hntxvL25
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) February 15, 2024