Friday, November 8, 2024

Lalu Nitish meeting: आरजेडी राज्यसभा सांसदों के नामांकन में विधानसभा पहुंचे लालू, नीतीश से हुई मुलाकात-जानिए क्या हुई बात?

पटना (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ): गुरुवार को लंबे समय बात लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी के साथ विधानसभा पहुंचे. आरजेडी सुप्रीमों यहां अपने दो राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होने पहुंच थे. लालू जब विधानसभा पहुंचे तो उनका सामना सीएम नीतीश कुमार से हो गया. महागठबंधन की सरकार जाने के बाद ये पहला मौका था जब लालू और नीतीश आमने सामने आए.

मोनज झा औ संजय यादव ने भरा पर्चा

RJD के राज्यसभा उम्मीदवार मनोज झा और संजय यादव के नॉमिनेशन फाइल किया. मनोज झा को जहां पार्टी ने एक बार ओर राज्यसभा भेजने का फैसला किया है वहीं संजय यादव नई इंट्री हैं

पाला बदलने के बाद पहली बार आमने-सामने थे लालू-नीतीश

बिहार विधानसभा में लालू यादव जिंदाबाद के नारों के बीच लालू यादव जब पोर्टिको में दाखिल हो रहे थे तभी सीएम नीतीश कुमार सामने से आ गए. सीएम नीतीश ने बड़े भाई लालू यादव को देखा तो मुस्कुरा दिए. हाथ जोड़े और हाल पूछा. लालू यादव ने भी हंस कर जवाब दिया. बेटे तेजस्वी यादव ने भी चाचा नीतीश कुमार से कुछ कहा, क्या कहा ये नारेबाज़ी के चलते सुनाई नहीं दिया लेकिन जो भी कहा मुस्कुरा के कहा और इस मुलाकात में कटुता रत्ती भर भी नज़र नहीं आई.

बीजेपी और कांग्रेस ने 14 फरवरी को किया था नामांकन

आपको बता दें राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था. बिहार से राज्यसबा की 6 सीटों के लिए पर्चा भरा जाना था. बीजेपी और कांग्रेस ने कल यानी 14 फरवरी को ही पर्चा दाखिल कर दिया था. एनडीए की और से संजय झा, भीम सिंह और धर्मशिला गुप्ता राज्यसभा के लिए उममीदवार है तो कांग्रेस के अखिलेश सिंह ने भी 14 फरवरी को नामांकन कर दिया है.

ये भी पढ़ें-Bihar Budget session: सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बने नंद किशोर यादव, तेजस्वी बोले- अनुभवी नेता हैं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news