बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को फिर बिहार पहुंचे. अमित शाह ने यहां आरा सीट Amit Shah in Arrah पर चुनाव प्रचार किया. अमित शाह ने यहां से इंडिया प्रत्याशी सीपीआई एमएल के राजू यादव पर हमला बोलत हुए कहा कि, “लालू जी ने वोटबैंक के लालच में यहां जिस पार्टी ‘माले’ को लड़ाया है, गलती से भी अगर ये ‘माले’ जीत गया तो, नक्सलवाद और गोलियां यहां फिर से आ जाएंगी. क्या आप चाहते हो कि आपके खेत खलिहान पर कब्जा हो, अपहरण की इंडस्ट्री चले, लूट-खसोट हो? अगर माले आया तो फिर से यहां यही सब होगा.”
गरीबों के लिए चल रही सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी- Amit Shah in Arrah
आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जनसभा में गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की तर्ज पर ये भी बताया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो वो जनता से क्या क्या छीन लेंगी. गृहमंत्री ने कहा, “अगर ये घमंडिया गठबंधन वाले फिर से आएंगे, तो गरीबों के लिए चल रही सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपको लालू का जंगलराज चाहिए या नरेन्द्र मोदी जी का गरीब कल्याण चाहिए?”
हम तो भाजपा वाले हैं, पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते- Amit Shah in Arrah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा, “ये कांग्रेस और लालू जी का घमंडिया गठबंधन हमें डराता है कि PoK की बात मत करो, पाकिस्तान के पास एटम बम है. मैं लालू यादव एंड कंपनी से कहना चाहता हूं कि हम तो भाजपा वाले हैं, पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते… PoK हमारा है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे, ये भाजपा का संकल्प है.”
लालू जी का पूरा जीवन परिवार के लिए गया है-अमित शाह
वहीं लालू यादव पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, “लालू जी का पूरा जीवन परिवार के लिए गया है. यादव समाज भी गलत मुगालते में है कि लालू जी यादवों के लिए काम कर रहे हैं. लालू के दोनों लाल बिहार में मंत्री बने, एक पुत्री राज्य सभा में सांसद है, दूसरी पुत्री को सिवान से सांसद बनाया, राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया और राबड़ी देवी के दोनों भाइयों को मंत्री और सांसद भी लालू जी ने बनाया. लालू जी के मन में आपके लिए कोई जगह नहीं है. “