Thursday, February 6, 2025

Lalu Family at Sonpur Baba Hariharnath Temple: आज मांगा जीत का आशीर्वाद, कल से करेंगी सारण में शुरु चुनाव प्रचार

सारण सीट से लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद सोमवार को रोहिणी आचार्य पिता लालू यादव और माता राबड़ी देवी के साथ सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ के मंदिर पहुंची. लालू परिवार के स्वागत के लिए यहां आरजेडी कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा था.

बाबा से मांगा सारण लोससभा सीट से जीत का आशीर्वाद

ऐसा कहा जा रहा है कि मंगलवार से रोहिणी आचार्य सारण में अपना प्रचार अभियान शुरु करेंगे. इसलिए वो सोमवार को सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंची ताकि भगवान से अपनी जीत का आशीर्वाद ले सकें. साथ ही उन्होंने बिहार की लोगों की खुशहाली की कामना भी की.

Lalu Family at Sonpur Baba Hariharnath Temple

सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर को लेकर लालू परिवार की बड़ी आस्था है. पहले भी लालू यादव अपने परिवार के साथ इस मंदिर में आते रहे हैं. सोमवार को सारण लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर आरजेडी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने लालू परिवार और रोहिणी आचार्य जमकर स्वागत किया.

बीजेपी के राजीव प्रताप रूड़ी की सीट है सारण

सारण लोकसभा सीट परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई. इससे पहले ये छपरा सीट का हिस्सा थी. 2009 में यहां से आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव चुनाव जीते थे. लेकिन 2014 में राबड़ी देवी और 2019 में चंद्रिका राय बीजेपी के राजीव प्रसाद रूड़ी से चुनाव हर गए थे. हलांकि रोहिणी के पिता लालू यादव को किडनी दान करने से लोगों के दिलों में उनके लिए काफी सम्मान और प्यार का भव है. ऐसे में सारण से अगर वो मेहनत करें तो उनकी जीत संभव है.

ये भी पढ़ें-Pappu Yadav: पूर्णिया सीट से बदली नामांकन की तारीख, लालू यादव से किया पुनर्विचार की अपील, कहा इंडिया के बड़े भाई पूर्णिया की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दें

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news