Laloo Prasad Yadav दिल्ली : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबियत में सुधार हुआ है और अब उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. मंगलवार की रात अचनाक तबियत बिगड़ जाने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनकी तबियत में सुधार हैं और हालत स्थिर बनी हुई है.
Laloo Prasad Yadav सोमवार को पटना से दिल्ली पहुंचे थे
लालू प्रसाद यादव सोमवार को ही पटना से दिल्ली पहुंचे हैं, इस दौरान अचानक उनका ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण अस्पताल ले जाना पड़ा. लालू यादव पिछले कई वर्षों से किडनी की समस्या से ग्रसित हैं.
2022 में लाल यादव का सिंगापुर में हुआ किडनी ट्रांसप्लांट
किडनी खराब होने की समस्या से कई सालों तक जूझने के बाद 2022 में लालू प्रसाद यादव ने किडनी ट्रांसप्लांट करवाया है, लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हुआ था. लालू यादव लंबे समय से डायबिटीज और हाइ ब्लडप्रेशर की समस्या से भी जूझ रहे हैं. लंबे समयय तक जेल मे रहने के बाद हालत खराब होने पर फिलहाल लालू प्रसाद यादव अभी स्वास्थ्य के आधार पर जमानत पर हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनकी हालत में सुधार आया है लेकिन ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की समस्या बनी हुई है.
तबियत में सुधार के बाद लालू राजनीति में भी हुए सक्रिय
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद यादव लोक सभा चुनाव के दौरान राजनीति में सक्रिय दिखाई दिये., अपनी दोनों बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के लिए लोकसभा में चुनाव में प्रचार भी किया. हाल ही में लालू प्रसाद यादव बिहार सीएम नीतीश कुमार और केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमले करते भी नजर आये हैं.
आपको बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव बिहार के चर्चित चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं और उन्हें अलग अलग मामलों में जेल की सजा सुनाई गई है. चारा घोटाला के एक केस में चार साल से जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की 2022 में अचानक तबियत काफी बिगड़ गई थी, तब उन्हें रिम्स से एयरलिफ्ट करते दिल्ली एम्स लाया गया था.