Patna: दिल्ली से पटना पहुंचते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष Lalan Singh ने एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. ललन सिंह ने कहा कि जो भी भ्रष्टाचारी भाजपा में जाता हैं वो वहां लगे वॉशिंग मशीन में धुलकर सफेद हो जाता हैं. वही तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता और पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित किये जाने पर ललन सिंह ने कहा कि महुआ मोइत्रा पर जो कार्रवाई की गयी,उसमें प्राकृतिक न्याय का तकाजा है कि किसी को सजा दे रहे हैं तो उनको पहले अपनी सफाई देने का पर्याप्त मौका भी मिलना चाहिए.
जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष Lalan Singh ने कहा कि उनकी बात सुनी जानी चाहिए थी. महुआ मोइत्रा को भी अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए था. बता दें कि पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर यह आरोप था कि उन्होंने बिज़नेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर बिजनेसमैन गौतम अडानी और पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा में सवाल पूछे. इन आरोपों पर संसद की एथिक्स कमिटी ने जांच की. कमिटी ने 8 दिसंबर में संसद में रिपोर्ट पेश की. महुआ मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव आया और ध्वनि मत से प्रस्ताव पास हो गया जिसके बाद उनकी सांसदी चली गयी.
ये भी पढ़े: Chief Minister Block Transport Scheme का आवेदन शुरू,ये कागजात आवेदन के लिए अनिवार्य