Lal Krishna Advani : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को देर रात तबियत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 97 साल के वयोवृद्ध नेता की तबियन इन दिनों खराब रहती है. शुक्रवार रात को भी अचानक तबियत बिगड़ेने और नाजुक हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है.दिल्ली के अपोलो अस्पताल ने उनकी तबियत के बारे में ताजा जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.
Lal Krishna Advani की हालत फिलहाल स्थिर
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आडवाणीजी का इलाज अपोलो अस्पताल के डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में चल रहा है और ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब उनकी हालत स्थिर है.
LK Advani, former Deputy Prime Minister of India, has been admitted to ICU of Indraprastha Apollo Hospitals for medical management and investigations. He is under the care of Dr Vinit Suri and is currently stable: Apollo Hospitals
(file pic) pic.twitter.com/hf6aw1duw0
— ANI (@ANI) December 14, 2024
आडवाणी जी सक्रिय राजनीति से दूर लेकिन अभी भी भाजपा के मार्गदर्शक
भाजपा के फाउंडर लीडर लाल कृष्ण आडवाणी लंबे सक्रिय राजनीतिक जीवन के बाद अब उम्र संबंधी परेशानियो के कारण सक्रिय राजनीति से दूर हैं, लेकिन समय समय पर पीएम मोदी से लेकर भाजपा के बडे नेता उनसे मिलते रहते है और सलाह मसवरा करते है. इन दिनों तबियत खराब होने के कारण वो सक्रिय रुप से कम ही दिखाई देते हैं. जुलाई के महीने में भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसके बाद से उन्हें कई बार दिल्ली के एम्स और अपोलो अस्पतालमे भर्ती कराया जा चुका है. कुछ दिन पहले उम्र संबंधी परेशानियो के बाद एम्स में भी ले जाया गया था.
पिछले कुछ समय में आडवाणी जी को कई बार अस्पताल मे भर्ती कराना पड़ा है. बता दें कि 97 साल के लालकृष्ण आडवाणी को देश ने 2024 में देश के सर्वोच्य नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा है. आडवाणी जी को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने उनके घर पर जाकर ये सम्मान दिया था.
आडवाणी जी देश के उन चंद नेताओं मे से एक हैं जिन्होंने आजादी के पहले जन्म लिया है और देश के वर्तमान स्वरुप के निर्माण में बड़ा योगदान दिया है. आडवाणीजी का जन्म कराची (वर्तमान पाकिस्तान ) में 1927 में एक सिंधी परिवार में हुआ था. वो 2002 से 2004 तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उपप्रधानमंत्री रह चुके हैं. आडवाणीजी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक राष्ट्रीय स्वंयसेवक के रुप में की थी और 6 अप्रैल 1980 को अटल बिहार वीजपेयी के साथ भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी.