संवाददाता आत्मानंद सिंह, लखीसराय: लखीसराय (Lakhisarai) में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना संबल के तहत 09 दिव्यांगों को समाहरणालय परिसर में बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. जिसे डीएम अमरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सभी को रवाना किया है.
![Lakhisarai](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/01/Capture-128.jpg)
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: 2005 जंगलराज के समय वो (तेजस्वी) बच्चे थे, इंडिया गठबंधन पर बोले-वह नाम ही गलत है
Lakhisarai: इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल दिव्यांगजनों को दी जा रही है
यह कार्यक्रम जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, के द्वारा आयोजित किया गया है. योजना की पात्रता रखने वाले दिव्यांगजनों का चयन पहले ही कर लिया गया था. डीएम ने कहा कि सरकार के पहल पर इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल दिव्यांगजनों को दी जा रही है.
इससे जो भी दिव्यांगजन है, उनको अपना रोजगार करने में आसानी होगी. साथ ही नौकरी पेशा लोग आसानी से अपने कार्य स्थल पर जा सकेंगे. यह योजना आगे भी जारी रहेगी. इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन देकर इस योजना का लाभ ले सकते है.